अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के जिला अध्यक्ष उमरिया नियुक्त हुए शर्मा
उमरिया
अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के अध्यक्ष डल्लू कुमार सोनी जी की अध्यक्षता में स्थानीय बिरसिंहपुर पाली में बैठक आयोजित की गई जिसमे सर्व प्रथम उपस्थित सभी सदस्यों ने माता विरासनी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया! इसके उपरांत बैठक आयोजित की गई.
जिसमे अध्यक्ष डल्लू कुमार सोनी जी की अनुशंसा पर जिला उमरिया के पत्रकार नारेन्द्र शर्मा को सर्वसम्मति से अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति का उमरिया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया! वही पत्रकार योगेश खंडेलवाल को जिला उमरिया ब्लाक अध्यक्ष,आकाश प्रजापति को सदस्य मनोनित करते हुए जल्द ही जिले की सदस्य कार्यकरणी का गठन किया जाना सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई गई.
आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के पत्रकार साथियों के साथ साथ मंडला के विभिन्न अखबारों चैनलो के वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही! अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के प्रदेशाध्यक्ष की उपस्थिति में सदस्यों को एकजुट हो समिति की मजबूती के साथ जनहितार्थ कार्य किए जाने की सपथ ली गई.