गोवा में आठ जनवरी से छह दिवसीय ‘इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट’

पणजी
 गोवा में आठ जनवरी से आयोजित होने वाले 'इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट 2024' में 8000 हजार से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। यह जानकारी एक अधिकारी ने  दी।

दिव्यांग व्यक्तियों के लिए गोवा के आयुक्त गुरुप्रसाद पावस्कर ने बताया कि इस महोत्सव के दौरान आकलन शिविर आयोजित किए जाएंगे और मुफ्त सहायता वितरित की जाएगी।

उन्होंने कहा, ''गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) इकाई आकलन के बाद प्रतीक्षा अवधि को खत्म करते हुए कृत्रिम अंगों तक तत्काल पहुंच सुनिश्चित करेगी।''

उन्होंने बताया कि यह महोत्सव आठ जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा और इसमें भारत और विदेश से 8,000 से अधिक लोग भाग लेंगे।

अधिकारी ने कहा कि महोत्सव से पहले पूरे गोवा में दिव्यांगों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया और कदंबा परिवहन निगम (केटीसी) के 1,200 चालकों और कंडक्टर के लिए 'ओरिएंटेशन' कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उन्होंने कहा, ''हमने इस महोत्सव के लिए लगभग 800 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया है और दिव्यांगजनों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए हैं, जो उनकी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझते हैं।''

उन्होंने बताया कि महोत्सव में 30 व्हीलचेयर-सुलभ ई-रिक्शा शुरु किए जाएंगे।

यह महोत्सव गोवा में एसईटीएचयू, एसएएनजीएटीएच, नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड (एनएबी गोवा), गोवा स्पेशल स्कूल्स एसोसिएशन (जीएसएसए), कैरिटास, गोवा डेफ एसोसिएशन (जीडीएफ), डिसेबिलिटी राइट्स एसोसिएशन ऑफ गोवा (डीआरएजी), डिसएबिलिटी एलायंस फॉर इनक्लूसिव गोवा (डीएआईजी) और हीमोफिलिया सोसाइटी जैसे एनजीओ का एक सामूहिक प्रयास है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button