योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुशवाह
भोपाल
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें। राज्य मंत्री कुशवाह गुरूवार को विधानसभा परिसर में मध्यप्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में भी कुछ योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि कम है। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तु-स्थिति पर अपना प्रतिवेदन दें। जिन अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण 100 फीसदी लक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि वे योजनावार कार्य की समीक्षा करेंगे। एमडी एम.पी. एग्रो संजय गुप्ता, संचालक उद्यानिकी सुनिधि निवेदिता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।