स्टालिन सरकार ने चक्रवात प्रभावित लोगों के लिए मदद का किया एलान, राशन की दुकानों पर 6000 रुपये का होगा भुगतान

चेन्नई
तमिलनाडु सरकार ने गुजरे हुए मिचौंग चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए 6,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को चक्रवात प्रभावित लोगों को 6,000 रुपये नकद देने की बात कही। सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि चक्रवात के चलते जिन लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है, सरकार उन्हें राशन की दुकानों पर नकद भुगतान करेगी। साथ ही अन्य श्रेणियों के तहत राहत बढ़ाई जाएगी।

चेन्नई के कई इलाकों में भरा पानी
चक्रवात गुजर गया पर चेन्नई के कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पेयजल और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

स्टालिन सरकार ने केंद्र से मांगी मदद
बता दें कि चक्रवात मिचौंग की वजह से तमिलनाडु में कितना नुकसान हुआ है? इसका आकलन करने के लिए सरकार एक सर्वेक्षण करा रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री स्टालिन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर 5,060 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत देने की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button