सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड अपने नाम कर लिया, रचा इतिहास

नई दिल्ली 
भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईसीसी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने पिछली बार भी यह अवॉर्ड जीता था। सूर्या ने एक बड़ा इतिहास रच डाला है। वह दो बार आईसीसी पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द पुरस्कार जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्या ने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और यूगांडा के अल्पेश रामजानी को पछाड़कर लगातार दूसरी मर्तबा अवॉर्ड पर कब्जा जमाया।

सूर्यकुमार लंबे समय से आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने पिछले साल सबसे छोटे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 2023 में 17 टी20 अंतराराष्ट्रीय पारियों में 48.86 की औसत और 155.95 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बटोरे। उन्होंने इस दौरान 2 सेंचुरी और 5 फिफ्टी जमाई। सूर्या ने पिछले साल जनवरी में राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 7 चौके ठोके थे। इससे शतक की बदौलत वह भारत के लिए पुरुष टी20 मैचों में रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने।

सूर्या ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी भी की। उनके नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से धूल चटाई जबकि साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। हालांकि, कप्तानी के बोझ के बावजूद सूर्यकुमार के बल्ले से रन निकलते रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 गेंद में 80 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 36 गेंद में 56 रन और जोहान्सबर्ग में साल के अंतिम टी20 में 82 गेंदों में 100 रन की यादगार पारी खेली। बता दें कि वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज को आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button