स्वामी अवधेशानंद गिरि ने बताया- हिंदू धर्म ‘कोड ऑफ कंडक्ट’ के बारे में जो सोचेगा, वह सबके कल्याण का होगा

महाकुंभ नगर
आचार्य महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद गिरि ने प्रयागराज में शनिवार को गुरु गोरक्षनाथ अखाड़े में आयोजित 'योग की अलख' कार्यक्रम में भाग लिया और इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म सबके लिए है और वह सबके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

स्वामी अवधेशानंद गिरि ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री योगी नाथ सम्प्रदाय के अध्यक्ष हैं। इसलिए वह अपने निजी पूजा-पाठ और उपासना में थे, उन्होंने सभी संतों को भी बुलाया था। वह बड़े संवेदनशील हैं और उनमें प्रायः एक अद्भुत उपासक के दर्शन होते रहते हैं। मेले की प्रत्येक व्यवस्था के प्रति उनकी जागरूकता, मेला सुचारू रूप से चलता रहे और किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो, इसके लिए उनकी प्रतिबद्धता को मेरा साधुवाद है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं योगी जी के उस संकल्प की भी प्रशंसा करना चाहूंगा कि मेले में आने वाले न केवल देश के, बल्कि विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी किसी प्रकार की दिक्कत न हो, उन्हें बहुत अच्छा अनुभव मिले।" प्रयागराज महाकुंभ में हिंदू कोड ऑफ कंडक्ट की औपचारिक लॉन्चिंग के अवसर पर उन्होंने कहा, "इस पर चर्चा हो रही है। लेकिन ध्यान देने की बात है कि हिंदू धर्म सबके लिए है। हिंदू धर्म अगर कोड ऑफ कंडक्ट के बारे में सोचेगा तो वह उसमें सबके कल्याण के विषय में भी सोचेगा।"

ज्ञात हो कि इस सनातनी कोड को काशी विद्वत परिषद ने तैयार किया है, जिसमें बताया गया है कि सनातन को मानने वाले लोग अपने जीवन और परंपराओं का निर्वहन कैसे करें। महाकुंभ में हिंदू कोड ऑफ कंडक्ट पर चर्चा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद कर रहा है, जिसमें सभी वरिष्ठ साधु-संतों की भागीदारी है।

स्वामी अवधेशानंद गिरि ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर सीएम योगी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की और लिखा, "भारत की कालजयी मृत्युञ्जयी सनातन वैदिक संस्कृति की दिव्य अप्रतिम अभिव्यक्ति महाकुंभ प्रयागराज में आज गुरु गोरक्षनाथ अखाड़े में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी सहित हिंदू धर्म आचार्य सभा के पदाधिकारियों एवं देश के अनेक शीर्षस्थ संतों-योगेश्वरों के साथ अखिल भारतीय योगी महासभा द्वारा आयोजित 'योग की अलख' कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आह्लादित हूं। योगी आदित्यनाथ जी ने कुंभ में जो व्यवस्थाएं की हैं, अद्भुत एवं अप्रतिम हैं, उनके नेतृत्व में भारतीय संस्कृति, संस्कार, जीवन मूल्य और आध्यात्मिकता सर्वथा सुरक्षित है।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button