13 दिसंबर को होगा छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह

रायपुर

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार शाम को छत्तीसगढ़ में सीएम पद के नाम का ऐलान कर किया. कनकुरी सीट से विधायक विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे और उनका शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को रायपुर के पुलिस ग्राउंड में होगा जिसमें पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शिरकत कर सकते हैं.

सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद विष्णुदेव साय ने राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. विष्णुदेव ने छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इसमें उन्होंने कांग्रेस के उद मिंज को हराया. विष्णुदेव को 87604 और उद मिंज को 62063 वोट मिले थे. विष्णुदेव छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2 साल 68 दिन तक उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाया. साथ ही रायगढ़ सीट से सांसद भी रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2 डिप्टी सीएम बनाए

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2 डिप्टी सीएम बनाए हैं विजय शर्मा और ओबीसी समुदाय से आने वाले अरुण साव. इसके साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह को स्पीकर बनाया गया है. सीएम के नाम के ऐलान के बाद विष्णुदेव साय ने कहा कि 'सबसे पहले बीजेपी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता पर इनता विश्वास किया. विधायकों का भी आभार. मैं पूरी ईमानदारी से काम करने का प्रयास करूंगा और मोदी की गारंटी को पूरा करूंगा.'

विधायकों ने जताई साय के नाम पर सहमति

3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे आए, तो बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए बहुमत हासिल कर लिया. बीजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीटें जीतीं थीं, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई.इसके बाद से ही प्रदेश में सीएम पद को लेकर लगातार मंथन चल रहा था. सीएम पद के लिए सबसे मुफीद चेहरे पर विचार हो रहा था. पर्यवेक्षक के तौर पर अर्जुन मुंडा ने विधायकों से राय ली तो विष्णुदेव के नाम पर ही सभी विधायकों की सहमति दिखी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button