बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म ‘छावा’ ने 600 करोड़ का आंकड़ा छुआ

मुंबई

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म 'छावा' फिर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रविवार तक 459 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वहीं इस फिल्म का रिलीज के बाद से लेकर अभी तक का कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 608 करोड़ 65 लाख रुपये हो चुका है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का सिनेमाघरों में यह तीसरा हफ्ता है और IMDb पर 8/10 रेटिंग वाली यह फिल्म फिर एक लंबी छलांग लगाने को तैयार है।

बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की कमाई का ग्राफ
भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 'छावा' की पहले हफ्ते की कमाई 219 करोड़ 25 लाख रुपये रही थी। वहीं दूसरे हफ्ते में इसने 180 करोड़ रुपये कमाए और बीते हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 13 करोड़ रुपये कमाए, शनिवार को 22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और रविवार को फिल्म की अनुमानित कमाई 25 करोड़ रुपये रही। मराठा किंग छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर उसी रफ्तार में दौड़ रही है और अब एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है।

सलमान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार
फिल्म अब सलमान खान की 'सुल्तान' का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है। दबंग खान की साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' का लाइफटाइम ग्लोबल कलेक्शन 614 करोड़ रुपये रहा था। मालूम हो कि 'छावा' अभी तक सलमान खान की कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इसने बहुत कम वक्त में 'टाइगर जिंदा है' और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसने 'ब्रह्मास्त्र', 'संजू', 'फाइटर' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों का भी वीकेंड रिकॉर्ड पहले ही हफ्ते में तोड़ दिया था।

छावा की कमाई का इन फिल्मों पर पड़ा असर
बता दें कि 'छावा' की रिलीज के बाद 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' और 'क्रेजी' जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। इसके पीछे एक वजह अभी 'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर हावी होना बताई जा रही है। बता दें कि छावा 14वीं सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। इसने आमिर खान की 'दंगल' और रणवीर सिंह की 'पद्मावत' जैसी फिल्मों को नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (इंडिया) के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button