मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल की पहली कैबिनेट की बैठक उनके गृह नगर उज्जैन में

भोपाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि जहां भी समस्या, शिकायत या विकास कार्य को लेकर सौगात देना होगी, वहीं पर कैबिनेट की बैठक की जाएगी. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मध्य प्रदेश में कैबिनेट की पहली बैठक उज्जैन में होगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कई और बड़ी बात कही है. 

उज्जैन में भारत विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जोरदार स्वागत भी किया गया. डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब कैबिनेट की बैठक राजधानी भोपाल में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में होगी. उन्होंने कहा कि जहां भी समस्या, शिकायत या सौगात देना होगी वहां पर कैबिनेट के सभी मंत्री एकत्रित होकर बैठक के साथ सौगात देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी शुरुआत 14 जनवरी को उज्जैन से होने जा रही है. 

संक्रांति के आसपास होगी पहली बैठक
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कैबिनेट की पहली बैठक उज्जैन में होगी. डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन का महत्व समझाते हुए कहा कि जब मकर संक्रांति पर सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर आगे बढ़ता है तो उज्जैन से ही सूर्य उत्तरायण की ओर तिल तिल बढ़ता जाता है, इसलिए कैबिनेट की पहली बैठक मकर संक्रांति के आसपास उज्जैन में ही आयोजित की जाएगी. 

'मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से होगा विकास'
डॉ यादव ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन सहित मध्य प्रदेश में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार लोगों के लिए डबल इंजन की सरकार है. इससे विकास की गति और भी तेज होगी. उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए हितग्राहियों को गांव गांव तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है. 

उज्जैन में बिताई रात, सुबह संघ प्रचारक से मिले

मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्वागत रैली के बाद रात उज्जैन में ही अपने गीता कॉलोनी स्थित निवास पर बिताई। सुबह 5 बजे उठे। हर रोज की तरह व्यायाम किया, फलाहार लिया। तत्पश्चात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय ‘आराधना भवन’ पर पहुंच संघ के प्रांत प्रचारक राजमोहन सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट की। तत्पश्चपता उज्जैन संभाग के स्वीकृत, प्रस्तावित एवं प्रचलित निर्माण कार्यों की समीक्षा की और फिर दिल्ली रवाना हो गए।

गौतम मार्ग पहुंचे और सेंट्रल लाइट लगाने की घोषणा कर दी

मुख्यमंत्री देर रात विधायक, कलेक्टर, महापौर संग गौतम मार्ग पहुंचे थे। उन्होंने बिजली के खंभे शिफ्ट करने को लेकर आ रही लोगों की परेशानी का ध्यान रख मार्ग में सेंट्रल लाइटिंग कराने की घोषणा की। महापौर ने इस पर कहा कि यहां नए पोल लगाने का काम काफी हद तक हो चुका है। इस पर प्रकरण में समीक्षा करने को कहा।

जानकारों का कहना है कि सेंट्रल लाइट लगती है तो गैलरी हटाने को लेकर उठा विवाद समाप्त हो सकता है। काम भी तेजी से हो सकता है। अब इंतजार धार्मिक स्थल शिफ्ट किए जाने का सुलझना बाकी रह गया है।

पिछले साल शिवराज सिंह चौहान ने भी ली थी

उज्जैन में प्रदेश मंत्री मंडल की बैठक पहले भी हो चुकी है। पिछले साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने बैठक सितंबर माह में ली थी। तब मुख्यमंत्री ने महाकाल की तस्वीर बीच में उन्हें प्रमाण कर बैठक की शुरूआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button