‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ है विजय की 68वीं फिल्म का नाम

'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' है विजय की 68वीं फिल्म का नाम

चेन्नई
 'लियो' स्टार विजय की 68वीं फिल्म का शीर्षक 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' है। निर्माताओं ने यह घोषणा की है। विजय की आने वाली इस फिल्म के निर्देशक वेंकट प्रभु और निर्माता एजीएस एंटरटेनमेंट की अर्चना कल्पथी हैं। विजय इस फिल्म में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।

विजय ने फिल्म के शीर्षक की घोषणा सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के अपने पेज पर नए साल की पूर्व संध्या पर की। ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ के पोस्टर की टैगलाइन में लिखा है ‘प्रकाश अंधेरे को नष्ट कर सकता है लेकिन अंधेरा प्रकाश को नहीं।’ फिल्म के अन्य कलाकार प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी, मोहन, जयराम, अजमल अमीर और योगी बाबू हैं।

फिल्म 'सती बिहुला' की शूटिंग शुरू

मुंबई
ब्राइट सन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'सती बिहुला' की शूटिंग शुरू हो गयी है। फिल्म सती बिहुला में मुख्य भूमिका में पायस पंडित और प्रिंस सिंह राजपूत नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज में हो रही है, फिल्म 'सती बिहुला', महिलाओं के समर्पण की लोकगाथा पर आधारित फिल्म है, जिसका निर्देशन रितेश ठाकुर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खासतौर पर दलित जातियों में प्रचलित यह लोकगाथा अब अपनी जातीय सीमाओं से परे पूरे बिहार में पसंद की जाती है। यह कहानी सामाजिक व्यवस्था में महिलाओं के समर्पण और महत्व को रेखांकित करती है।

वहीं, फिल्म को लेकर प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा कि लोकप्रिय लोकगाथा को परदे पर अमर करना आसान नहीं है, लेकिन फिर भी और हमारी टीम इस कहानी पर एक शानदार फिल्म लेकर आने वाली हैं। यह लोगों को अपनी समृद्ध लोक संस्कृति से रूबरू कराएगी। बिहुला लक्ष्मीपुर के राजा की बेटी थी। उसकी शादी बाला लखन्दर से होती है वह अपने ससुराल नेवला, बिल्ली, गरुड़ के साथ पहुंचती है। लेकिन तमाम सावधानी के बावजूद तांत्रिक लखंदर को सांप से डंसवाने में कामयाब हो जाता है और लखंदर की मौत हो जाती है। उसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और जो बिहुला करती है, वह इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी है। और यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी। अभी हम सभी इसको जीवंत बनाने के लिए लगातार इस सर्दी में शूट कर रहे हैं।

पायस पंडित ने कहा कि लोक संस्कृति की अमर किरदार सती बिहुला को जीना मेरे लिए बेहद सौभाग्य की बात है। यह कहानी ही मुझे खूब पसंद आई है। यह कहानी महिलाओं के सशक्त होने का प्रमाण है और इससे पता चलता है कि महिलाएं हर युग में मजबूत रही हैं, लेकिन बस उसे अपने शक्ति को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेरी अब तक की सभी फिल्मों में स्पेशल है और मैं चाहूंगी कि हमारी से फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिले।

 

शाहरूख खान के साथ फिर फिल्म बनाना चाहते हैं राजकुमार हिरानी

मुंबई
 बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार राजकुमार हिरानी, किंग खान शाहरूख खान के साथ फिर से फिल्म बनाना चाहते हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। 'डंकी' राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की साथ में पहली फिल्म है।

 फिल्म डंकी को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। डंकी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। राजकुमार हिरानी, शाहरुख खान के साथ फिर से फिल्म बनाना चाहते हैं। राजकुमार हिरानी ने बताया, ‘डंकी’ में शाहरुख के साथ काम करके बहुत मजा आया है, आगे भी मौका मिला तो जरूर काम करना चाहूंगा, लेकिन फिलहाल मैं स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं।जब मैंने शाहरूख को टीवी सीरीज के लिए काम करते देखा था, तब ही सोच लिया था, मैं उनके साथ काम करूंगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button