प्रधानमंंत्री को गाली देने में लगा हुआ है विपक्ष: किरेन रिजिजू

नई दिल्ली

बजट के दो दिन बाद आज केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. रिजिजू ने कहा कि विपक्ष बजट पर चर्चा ना करके जनादेश का अपमान कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस समय प्रधानमंत्री को गाली देने में लगा हुआ है. पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है.

किरेन रिजिजू ने कहा,'कल (24 जुलाई) बजट पर चर्चा का पहला दिन था. देशवासी बजट पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन विपक्ष के कुछ नेताओं ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिनकी मैं निंदा करना चाहता हूं. विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है. वे लोगों के जनादेश का अपमान कर रहे हैं. विपक्ष ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. वे लोग प्रधानमंत्री को गाली देने पर उतारू हैं. यह विपक्ष को शोभा नहीं देता है. मैं फिर से विपक्ष से बजट पर सौहार्दपूर्ण चर्चा करने की अपील करता हूं.'

विपक्ष कर रहा अभद्र भाषा का इस्तेमाल- रिजिजू

केंद्रीय मंत्री ने कहा,'विपक्ष कहानी बदलने की कोशिश कर रहा है. बजट के लिए ऐतिहासिक आवंटन है, विपक्ष को बजट का और बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए और सुझाव देने चाहिए. लेकिन विपक्ष सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए को मिले जनादेश को धोखाधड़ी नहीं कहा जा सकता है. क्या जनादेश स्वर्ग से आया है? कांग्रेस 99 सीटों पर सिमट गई है. क्या यह जनादेश है? पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ने वाला हर उम्मीदवार प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार है.'

बजट का लगातार विरोध कर रहा है विपक्ष

बता दें कि बजट पेश होने के बाद से ही विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. कल ही राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि जो बजट पेश हुआ, उसमें दो राज्यों को छोड़कर किसी को कुछ नहीं मिला. राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने ओडिशा से लेकर दिल्ली तक के नाम गिनाए और कहा कि हमको तो उम्मीद थी कि सबसे ज्यादा हमें (कर्नाटक) ही मिलेगा. हमको तो कुछ नहीं मिला. हम INDIA ब्लॉक के सांसद इसकी निंदा करते हैं. यह किसी को खुश करने के लिए है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button