जेल में बंद सश्रम कारावास के 21 हजार बंदियों की मजदूरी प्रदेश सरकार ने बढ़ाई

भोपाल
कांग्रेस सोमवार को राजभवन का घेराव करने वाली है। इसको लेकर गृहमंत्री ने कांग्रेस और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तंज कसा।  

मध्य प्रदेश सरकार ने जेलों में बंद कैदियों की मजदूरी में बढ़ाई है। सश्रम कारावास की सजा काट रहे 21 हजार कैदियों की मजदूरी में इजाफा किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को बताया कि कुशल कैदियों की मजदूरी 120 रुपए से बढ़ाकर 154 रुपए प्रतिदिन की गई। वहीं, अकुशल कैदियों को 72 रुपए की जगह 92 रुपए प्रतिदिन मजदूरी दी जाएगी। मिश्रा ने कहा कि 21 हजार कैदियों को लाभ होगा। बता दें प्रदेश में 11 केंद्रीय जेल, 41 जिला जेल, 73 सब जेल एवं 6 खुली जेल  कुल 130 जेलें संचालित है। इनकी क्षमता 29 हजार 575 कैदियों की रखने की है। जबकि इसके विरुद्ध जेलों में 48 से 50 हजार कैदी बंद रहते है।
 
कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज
कांग्रेस सोमवार को राजभवन का घेराव करने वाली है। इसको लेकर गृहमंत्री ने कांग्रेस और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तंज कसा। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैने भी सुना है कि कांग्रेस कोई प्रदर्शन/घेराव करने जा रही है। ट्वीटर, फेसबुक, वाट्सएप पर ऐलान चल रहा है। कांग्रेस आंदोलन को लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगता है उनके प्रदेशाध्यक्ष चार दिन से दुबई में बैठकर आंदोलन की तैयारी कर रहे है। कांग्रेस के पुराने आंदोलन की तरह इस आंदोलन का हश्र होगा।
 
एनआईए ने हिरासत में लिए युवकों को छोड़ा
गृहमंत्री ने सिवनी में एनआईए की कार्रवाई पर कहा कि अजीज सेल्फी और शोएब खान को हिरासत में लिया गया। जबलपुर तक ले गए थे। पूछताछ के बाद दोनों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया। तीसरे व्यक्ति अकरम से भी पूछताछ की गई थी। इन्हें नोटिस देकर बेंगलुरू बुलाया गया है। इनके पास से हार्ड डिस्क, कई सिमकार्ड, मेमोरी कार्ड समेत 26 आर्टिकल एनआईए जब्त करके ले गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button