शेयर बाजार में आज भी मजबूती देखने को मिल रही, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,650 के पार

मुंबई
शेयर बाजार में आज भी मजबूती देखने को मिल रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी 22,650 के पार पहुंच गया। बाजार में खरीदारी का जोर बना हुआ है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है। सुबह 9:27 बजे, सेंसेक्स 448.91 अंकों (0.61%) की बढ़त के साथ 74,618.86 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 140.15 अंकों (0.62%) की तेजी के साथ 22,648.90 पर था।

    निफ्टी बैंक 407.25 अंकों (0.84%) की बढ़त के साथ 48,761.40 पर पहुंचा।
    निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 333.05 अंकों (0.69%) की तेजी के साथ 48,794.85 पर कारोबार कर रहा था।
    निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 142.55 अंकों (0.95%) की बढ़त के साथ 15,110.95 पर था।

क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ?
विशेषज्ञों के मुताबिक, निफ्टी 22,450, 22,350 और 22,300 पर सपोर्ट ले सकता है, जबकि 22,700, 22,750 और 22,800 पर रेजिस्टेंस दिख सकता है। हालांकि, बाजार में सकारात्मक रुख के बावजूद अमेरिका द्वारा नए टैरिफ लगाने के बाद व्यापार युद्ध को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे निवेशकों में सतर्कता का माहौल है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
बढ़त वाले शेयर: ICICI बैंक, M&M, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ज़ोमैटो टॉप गेनर्स रहे।
गिरावट वाले शेयर: HCL टेक, सन फार्मा, TCS और टेक महिंद्रा नुकसान में रहे।

वैश्विक बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजार: पिछले सत्र में डाउ जोंस 0.85% बढ़कर 41,841.63, S&P 500 0.64% चढ़कर 5,675.12, और NASDAQ 0.31% बढ़कर 17,808.66 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार: जकार्ता लाल निशान में था, जबकि जापान, सियोल, चीन और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

FII और DII का मूवमेंट
मार्च में अब तक विदेशी निवेशकों (FII) ने 4,488.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 6,000.60 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button