मेरठ में फिटजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के अचानक बंद होने से छात्रों के भविष्य के सामने संकट छाया

मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ में इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने वाले फिटजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के अचानक बंद होने से छात्रों के भविष्य के सामने संकट छाया है। बच्चों से लेकर अभिभावक भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं। सभी का कहना है कि सरकार दखल दे, जिससे बच्चों का भविष्य बर्बाद न हो।

प्रिया सक्सेना ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ हुआ है। बहुत मुश्किल से हमने बच्चे की फीस जमा की थी। लेकिन, इंस्टीट्यूट में ताला लग चुका है। मुश्किल से बच्चे चार महीने ही पढ़ाई कर सके हैं। हम लोगों ने लोन से फीस जमा की थी। इस समय बच्चे और अभिभावक बहुत परेशान हैं। हमारी फीस वापस की जाए। हम लोगों ने नामी संस्था समझकर फिटजी में बच्चों के एडमिशन करवाए थे। इन लोगों ने बड़े-बड़े दावे भी किए थे। सेंटर बंद होने के बाद अब कुछ नहीं है।

छात्रा पलक ने बताया कि फिटजी में हमने एडमिशन इसलिए लिया था क्योंकि यहां के रिजल्ट बहुत अच्छे थे। लेकिन, इसके बंद होने की किसी को उम्मीद नहीं थी। हम लोगों की पढ़ाई का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। पैसे के साथ पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। चार लाख मेरे बैच का जमा हुआ था। जल्द ही परीक्षा होनी है। हमारे भविष्य अंधकार में हैं। अब दूसरी जगह जाने का कोई मतलब नहीं है। पता नहीं वहां की पढ़ाई समझ में आएगी या नहीं, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है।

एक अन्य अभिभावक का कहना है कि फिटजी सेंटर ने सिर्फ रविवार तक की क्लास ली थी, सोमवार से बंद है। बिना सूचना के सेंटर बंद है। इसके जो शिक्षक हैं, वे कह रहे हैं कि दूसरे सेंटर को ज्वाइन कर लो। इनकी तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। अभिभावकों से चार-चार लाख रुपए जमा कराए गए हैं। बच्चों की पढ़ाई रुकी है। कोई फोन नहीं उठा रहा है। सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है। हम डीएम और एसपी से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, किसी ने सुध नहीं ली है। किसी को कुछ पता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button