15 व्यक्तियों की मौत का जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर को सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीधी
सीधी जिले की मोहनिया टनल में हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की जान चली गई थी। जिनमें से 60 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसका जिम्मेदार एक ट्रक चालक को ठहराया गया था. इस पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक के चालाक खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। कल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से 200 किलोमीटर की दूरी से चालाक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि टायर फटने पर ट्रक चालाक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। जिसे अब सीधी जिले की बहरी पुलिस ने बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम झोंको से गिरफ्तार किया है। चुरहट थाना अंतर्गत मोहनिया चौकी को पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक का नाम श्याम लाल रावत पिता सूर्यदीन रावत 25 साल निवासी गांव झोखो है।
सतना में आयोजित अमित शाह की रैली से लौट रही 3 बसों को मोहनिया सुरंग के पास चाय नाश्ता के लिए रोक दिया गया था। रैली में जाने वाले लोगो को बसों में चाय नाश्ता कराया जा रहा था। इसी बीच सीमेंट लदा ट्रक तेजी से आ रहा था। जिसका टायर फट जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। इस घटना में दो बसें क्षतिग्रस्त होकर पलट गईं। 1 बस के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में सैकड़ों लोग घायल हो गए। इनमें से 14 लोग मौत के गाल में समा गए, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हालत में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।