दुबई के अल नाहयान रॉयल फैमिली की अमीरी आपको हैरान कर देगी, 700 कारें, 4000 करोड़ का महल और 8 प्राइवेट जेट
दुबई
दुबई के अल नाहयान रॉयल फैमिली की अमीरी आपको हैरान कर देगी। इस परिवार के पास 4,078 करोड़ रुपये का भव्य महल है। इनके पास 8 प्राइवेट जेट और एक मशहूर फुटबॉल क्लब भी है। जीक्यू की रिपोर्ट में इसे दुनिया का सबसे रईस परिवार बताया गया है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं, जिन्हें MBZ के नाम से भी जाना जाता है। नाहयान के 18 भाई और 11 बहनें हैं। अमीराती शाही के 9 बच्चे और 18 पोते-पोतियां भी हैं। दुनिया के करीब 6 फीसदी तेल भंडार पर इस परिवार का मालिकाना हक है। इसके अलावा मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब और कई बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी है, जिसमें गायिका रिहाना के ब्यूटी ब्रांड फेंटी से लेकर एलन मस्क के स्पेस एक्स तक शामिल हैं।
राष्ट्रपति के छोटे भाई शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास 700 से अधिक कारों का कलेक्शन है। इनमें दुनिया की सबसे बड़ी SUV के साथ 5 बुगाटी वेरॉन, लेम्बोर्गिनी रेवेंटन, मर्सिडीज-बेंज सीएलके जीटीआर, फेरारी 599XX और मैकलेरन एमसी12 शामिल हैं। इस परिवार के लोग अबू धाबी में सोने से बने कसर अल-वतन प्रेसिडेंशियल पैलेस में रहते हैं। यह संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद ऐसे कई महलों में से सबसे बड़ा है। यह महल करीब 94 एकड़ में फैला हुआ है। बड़े गुंबद वाले इस महल में 350,000 क्रिस्टल से बना शानदार झूमर है जिसमें बेशकीमती ऐतिहासिक कलाकृतियां लगी हैं।
पेरिस और लंदन जैसे महंगे शहरों में भी लक्जरी प्रॉपर्टी
राष्ट्रपति के भाई तहनून बिन जायद अल नाहयान इस परिवार की मुख्य निवेश कंपनी के प्रमुख हैं, जिसका वैल्यू पिछले 5 साल में लगभग 28,000 प्रतिशत बढ़ा है। इस कंपनी की मौजूदा वैल्यू 235 बिलियन डॉलर है जो हजारों लोगों को रोजगार देती है। दुबई के इस शाही परिवार की संपत्तियां केवल संयुक्त अरब अमीरात में ही नहीं हैं, बल्कि पेरिस और लंदन जैसे महंगे शहरों में भी उनके पास लक्जरी प्रॉपर्टी है। इस फैमिली के पूर्व मुखिया को लोगों ने 'लंदन का मकान मालिक' नाम दिया था। ब्रिटेन के सबसे पॉश इलाकों में उनके स्वामित्व वाली विशाल संपत्तियों को देखते हुए यह उपनाम पड़ा।