सड़क के किनारे स्थित कुएं से दुर्घटना की आशंका

मालखरौदा

हाल ही में कांकेर के पास सड़क किनारे बने कुएं में दुर्घटना के बाद ऐसी ही स्थिति विकासखण्ड मालखरौदा अंतर्गत रनपोटा से मरघट्टी रोड में सड़क के किनारे कुआं होने से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है इस ओर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके।

बताया जाता है कि रनपोटा से मरघट्टी मुख्य मार्ग में सड़क किनारे वर्षो पूर्व कुएं की खुदाई की गई थी, ताकि खेत के सिंचाई की धान फसल के लिए पानी की समस्या से मुक्ति मिल सके। इसके बाद आवागमन की दृष्टि से सड़क का निर्माण हुआ है जिससे लोगो की आवागमन होती है, लेकिन कुएं का ध्यान नहीं रखा गया। वर्तमान में सड़क की किनारे कुएं है, जिससे आवागमन करने वालों का ध्यान कुएं की तरफ नही जा रहा है। गांव के लोगो सहित अन्य बाइक सवार व दुपहिया वाहन चालक इसी मार्ग से गुजरते हैं। ऐसे में कभी भी अनहोनी हो सकती है। जिले के आलाधिकारियों का ध्यान भी इस ओर नही जा रहा है। यह जमीन रनपोटा और मरघट्टी की है, इस सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन भी होता है। दोपहिया वाहनों के चलने के लिए साइड में कोई रोड नही बनाया गया है। ठीक बगल में कुआं है, इसकी वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

रनपोटा से मरघट्टी पहुँच मार्ग सड़क पर खुला कुआं की जानकारी नही थी पता करके जांच करवाने की बात कही।
सन्दीप पोयाम, सीईओ, जनपद पंचायत मालखरौदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button