आज काकडा अभिनव होम्स पर आयोजित श्री रामकथा महोत्सव में सम्मिलित होकर प्रभु का आशीर्वाद लिया: कृष्णा गौर
भोपाल
आज काकडा़ अभिनव होम्स, अयोध्या बायपास पर आयोजित श्री रामकथा महोत्सव में सम्मिलित होकर श्रीमती कृष्णा गौर प्रभु ने आशीर्वाद लिया। भगवान श्रीराम आगमन के उत्सव में पूरा देश हर्षित है। हम सब 22 जनवरी को रामोत्सव मनाने को आतुर हैं।