उत्तर विस क्षेत्र से चाचा ने भतीजे के खिलाफ लिया नामांकन , बाबू मस्तान नरेला से मैदान में

भोपाल

फिलहाल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। प्रत्याशियों के लिए अब नामांकन भरने के लिए सिर्फ तीन दिन का समय है। अब तक जिले की सात विधानसभा सीट में से भाजपा-कांग्रेस के 14 प्रत्याशियों ने नामांकन भरना तो दूर, लिया भी नहीं है। अभी भी इन्हें शुभ मुहूर्त का इंतजार है। वहीं, जिले से बुधवार तक पांच प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया है। इनमें आम आदमी पार्टी से रईसा मलिक और पत्नी को पार्षद की सीढ़ियों तक पहुंचाने वाले बाबू मस्तान भी शामिल है। ये निर्दलीय चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। वहीं, उत्तर सीट से कांग्रेस ने आतिफ अकील को मैदान में उतारा है, जिसके बाद से उनके चाचा आमिर तमतमाए हुए हैं। उन्होंने इसी सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन ले लिया है।

भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने फिलहाल नहीं भरे नामांकन
चौंकाने वाली बात यह है कि जिला की सातों विधानसभा सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही है। दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं, तब भी नामांकन नहीं भरे जा रहे हैं। इसके पीछे शुभ मुहूर्त तो वजह है ही, इसके अलावा भी कई कारण बताए जा रहे हैं। हालांकि नामांकन प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक चलेगी, लेकिन इस बीच दो दिन अवकाश रहेगा, इस तरह तीन दिन में ही नामांकन लेना और भरना होगा, जबकि दो नवंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

पांच उम्मीदवारों ने जमा किए छह नामांकन

इन छह नामांकनों में से पांच अकेले बुधवार को जमा हुए हैं। इनमें भी एक प्रत्याशी ने दो बार नामांकन जमा किए हैं। इस तरह अभी तक कुल पांच प्रत्याशियों ने ही नामांकन जमा किए हैं।

अब तक 30 नामांकन पत्रों की बिक्री

अब तक राजनीतिक दलों और निर्दलीय को मिलाकर 30 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए हैं।

पत्नी ने लड़ा पार्षद का चुनाव, पति अब मैदान में

भाजपा से नगर निगम चुनाव में टिकट कटने के बाद बाबू मस्तान ने पत्नी को निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ाया था। वह चुनाव जीत गईं थी। अब बाबू मस्तान निर्दलीय विधायक प्रत्याशी के रूप में नरेला से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी रहीं रईसा मलिक ने भी इसी विधानसभा आप की तरफ से नामांकन जमा किया है। इसी तरह अमील उल हक और अजय पटेल ने नामांकन जमा किए हैं, जबकि गोविंदपुरा विधानसभा से एक प्रत्याशी ने दोबारा से नामांकन जमा किया है। नरेला और गोविंदपुरा विधानसभा में अब तक लगभग 10-10 प्रत्याशी नामांकन ले चुके हैं।

उत्तर से आमिर ने लिया नामांकन

उत्तर विधानसभा क्षेत्र से अब तक चार प्रत्याशियों ने नामांकन लिए हैं। इनमें एक नाम आमिर अकील का भी शामिल है, जो मौजूदा विधायक आरिफ अकील के भाई हैं। जबकि उनके भतीजे आतिफ अकील को कांग्रेस ने यहां से प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं एक अन्य नामांकन पत्र नासिर इस्लाम ने भी लिया है, लेकिन उन्होंने अभी जमा नहीं किया है। इनके नामांकन लेने से उत्तर में राजनीतिक गरमाहट दिखाई देने लगी है। इसके अलावा मध्य से सात नामांकन लिए गए हैं और एक जमा किया गया है। हुजूर से सात नामांकन लिए गए हैं, जिनमें एक जितेंद्र डागा का शामिल हैं। वहीं दक्षिण -पश्चिम और बैरसिया से भी प्रत्याशियों ने नामांकन तो लिए हैं, लेकिन जमा किसी ने नहीं किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button