ओरछा पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सीएम की दावेदारी को लेकर दिया यह बड़ा बयान

निवाड़ी
ओरछा पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भगवान रामराजा सरकार के दरबार में मत्था टेका वहीं मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद पटेल ने मुख्यमंत्री की दावेदारी पर कहा की भारतीय जनता पार्टी में अटकलों से राजनीति नहीं होती है। वहीं एग्जिट पोल के आंकड़ों पर उन्होंने कहा की एक बार फिर से मध्य प्रदेश में हम पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बना रहे है मैं तो शुरू से ही कहते आ रहा हूं की जिस दिन से हम लोगों ने चुनाव अभियान प्रारंभ किया था उस दिन से लेकर मतदान तक मेरा वाक्य नहीं बदला आप उठाकर मेरी वाइट देख लीजिए।

उन्होंने कहा कि मैं कहता था की 2003 फिर  2023 में दोहराएगा और मैं अभी भी अपनी बात पर कायम हूं मैं 2003 की ही तरह मध्य प्रदेश में परिवर्तन देख रहा हूं। उस समय हम विपक्ष में थे अभी हम सत्ता में हैं और उसका कारण हैं गरीब कल्याण का संकल्प महिला सशक्तिकरण का संकल्प हमारे बच्चों की जिंदगी हमसे बेहतर हो और चौथा किसान का सम्मान जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button