आज 3 बजे नीमच पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, CM शिवराज और सिंधिया करेंगे रोड शो

नीमच

आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा की प्रदेश में दूसरी जन आशीर्वाद यात्रा 4 सितंबर को नीमच के दशहरा मैदान से निकाली जाएगी। इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहली जन आशीर्वाद यात्रा 3 सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट से निकली गई। इसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा प्रदेश के 12 जिलों से होकर 25 सितंबर को भोपाल के कार्यकर्ता महाकुंभ में पहुंचेगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे।

सिंधिया, पटेल, कुलस्ते सहित कई मंत्री होंगे शामिल

नीमच में आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, ओमप्रकाश सकलेचा, मोहन यादव, उषा ठाकुर आदि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सोमवार दोपहर 12:00 बजे के करीब नीमच की हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां से भाजपा कार्यकर्ता बाइक के काफिले और चार पहिया वाहनों के साथ रैली के रूप में लेकर नीमच के प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचेंगे।

शिवराज सिंह चौहान सहित सभी केंद्रीय मंत्री रथ पर सवार होकर रोड शो करेंगे। प्राइवेट बस स्टैंड से रोड शो 12:30 से 1 बजे के बीच प्रारंभ होगा, जो शहर के फव्वारा चौक, टैगोर मार्ग, कमल चौक, भारत माता चौराहा, विजय टॉकीज चौराहा होते हुए, दशहरा मैदान करीब 2:30 से 3:00 पहुंचेगा। दशहरा मैदान में सभी नेता एक विशाल आम सभा करेंगे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button