पर्यावरण संरक्षण के सजग प्रहरी नागेंद्र प्रताप, सीएसएम/सारबहरा सम्मानित

बिलासपुर

वृक्षों को धरती का आभूषण कहा जाता है, मानवजाति का अस्तित्व भी वृक्षों पर निर्भर करता है। पेड़ पौधे मानव के लिए हर प्रकार से लाभदायक होते हैं। यह मनुष्यों द्वारा छोड़ी जाने वाली कार्बन डाई आक्साइड को ग्रहण कर जीवनदायिनी आक्सीज में बदल देती है। प्राणों की रक्षा करने वाली औषधि भी पेड़ पौधों से ही प्राप्त होता है, इससे पर्यावरण भी शुद्ध होता है। पर्यावरणविद व वैज्ञानिक भी कहते हैं पर्यावरण संरक्षण एवं मानव की वास्तविक प्रगति के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।

इसी संदर्भ में श्री नागेंद्र प्रताप, सीएसएम/सारबहरा द्वारा वृक्षारोपण कर सारबहरा स्टेशन क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।श्री नागेन्द्र प्रताप द्वारा स्टेशन के आसपास के सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण में विशेष रुचि लेते हुए अपने प्रयासों से सारबहरा थाना क्षेत्र में हरियाली लाने का असाधारण कार्य किया जा रहा है। श्री प्रताप ने अपनी पहल पर वन विभाग एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 1100 वृक्षों का रोपण एवं रख-रखाव का कार्य किया है। उन्होंने आँवला, अर्जुन, करंज, तुलसी, सीताफल, सागोन, जामुन आदि अनेक वृक्ष रोपे। इनके इस प्रयास को इस क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के रूप में देखा जा सकता है।

इनके द्वारा किए जा रहे इस उल्लेखनीय व नेक कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने अपने कार्यालय में श्री नागेन्द्र प्रताप को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।इनके इस कार्य की प्रशंसा की तथा प्रोत्साहित किया।उन्होने कहा कि इनके इस प्रयास से पर्यावरण तो सुंदर बनेगा ही साथ ही दूसरों को भी इस तरह के सकारात्मक कार्य के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button