‘जब-जब धर्म की हानि…’, संभल: जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी की दिवार पर लिखा गीता श्लोक

संभल

संभल की जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में है. अब सिर्फ साज-सज्जा का काम बाकी रह गया है, जो तेजी से किया जा रहा है. यह पुलिस चौकी अपने आप में बहुत खास होने वाली है. इसके प्रवेश द्वार पर लगे राजस्थान के सफेद संगमरमर पर महाभारत के उस रथ की आकृति  उकेरी गई है, जिसमें अर्जुन सवार थे और जिसके सारथी स्वयं भगवान कृष्ण थे.

  इस रथ के साथ श्रीमद्भगवद्गीता के चौथे अध्याय का सातवां श्लोक भी अंकित है, जिसे अर्जुन को धर्म और अधर्म के बीच युद्ध का ज्ञान देते हुए भगवान श्रीकृष्ण ने सुनाया था. यह श्लोक है, 'यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम।। परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे॥' इस श्लोक का हिंदी अनुवाद है, 'जब-जब धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होती है, तब-तब ही मैं अपने रूप को रचता हूं, अर्थात साकार रूप से लोगों के सम्मुख प्रकट होता हूं. साधु पुरुषों का उद्धार करने के लिए, पाप कर्म करने वालों का विनाश करने के लिए और धर्म की स्थापना करने के लिए मैं युग-युग में प्रकट हुआ करता हूं.'

महाभारत युद्ध के दौरान कुरुक्षेत्र के मैदान में भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता का संदेश देते हुए चित्र को भी सत्यव्रत पुलिस चौकी की दीवार पर दर्शाया गया है. ऐसा कहा जाता है कि सतयुग में संभल का नाम सत्यव्रत नगर था और उसी आधार पर सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है. पुलिस चौकी के प्रवेश द्वार पर बनी इस आकर्षक आकृति को राजस्थान के कारीगरों ने तैयार किया है. इसमें वॉशेबल और एनिमेटेड कलर का इस्तेमाल किया गया है, जो न धूप से फेड होगा और न पानी से खराब होगा.

इस पुलिस चौकी का लोकार्पण रामनवमी पर हो सकता है. एएसपी श्रीश चंद्र ने 3 अप्रैल को पुलिस चौकी का निरीक्षण किया और बचा कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. संभल जिले का पुलिस कंट्रोल रूम सत्यव्रत पुलिस चौकी में बनेगा. संभल में पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद सत्यव्रत चौकी के निर्माण का निर्णय लिया गया था. दो मंजिला इस पुलिस चौकी में कई कक्ष बनाए गए हैं, जिससे यहां पर्याप्त संख्या में जवानों के ठहरने की व्यवस्था रहे. भवन को सुसज्जित और हाईटेक बनाया जा रहा है. संभल हिंसा के बाद जिले में कुल 40 पुलिस चौकियों और चेकपोस्ट का निर्माण किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button