इंस्टाग्राम पर बना पाएंगे 3 मिनट की रील

नई दिल्ली

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की तरफ से कई बदलाव का ऐलान किया गया है। ऐसे में इंस्टाग्राम चलाने वालों की मजे आने वाले हैं, क्योंकि इंस्टाग्राम पर अब पहले के मुकाबले बड़ी रील्स बना पाएंगे। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर रीडिजाइन प्रोफाइल ग्रिड को रोलआउट किया जाएगा। साथ ही रील टैप पर एक नया सेक्शन देखने को मिलेगा, जो दोस्तों के लाइक वीडियो को दिखाएगा। इस्टाग्राम में आपको एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप दिया जाएगा, जिसे Edits के नाम से जाना जाएगा।

Instagram Reels की बढ़ी लिमिट
इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने कहा कि यूजर अब 3 मिनट लंबी रील को अपलोड कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा फीडबैक मिला था कि 90 सेकेंड की रील लिमिट काफी कम है। ऐसे में कंपनी ने 3 मिनट रील लिमिट का ऐलान किया है। बता दें कि इंस्टाग्राम की तरफ से पहले भी लंबी वीडियो पोस्ट करने की सुविधा थी, लेकिन इंस्टाग्राम उसे रील नहीं बल्कि रेगलुर पोर्ट की तरह जगह देता था।

इंस्टाग्राम का रीडिजाइन प्रोफाइल ग्रिड
इंस्टग्राम ने प्रोफाइल ग्रिड आप्शन का ऐलान किया है, जो कंटेंट को आपके वीडियो और पोस्ट को चौकोर की जगह आयताकार फ्रेम में दिखाएगा। उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वर्टिकली पोस्ट होते हैं, जबकि चौकोर ग्रिड में वीडियो क्रॉप हो जाते हैं। ऐसे में इंस्टाग्राम ने रीडिजाइन प्रोफाइल ग्रिड पेश करने का ऐलान किया है। जिससे फोटो और वीडियो के विजुअल्स खराब न हो।

इंस्टाग्राम का नया रील सेक्शन
रील टैब में एक अलग सेक्शन दिखेगा, जिसमें दोस्तों के लाइक वीडियो दिखेंगे। ऐसे में जब आप अब रील टैब में जाएंगे, तो एक अलग फीड टॉप राइट कार्नर में दिखेगा।इंस्टाग्राम इस फीचर को सबसे पहले कुछ चुनिंदा देशों में रोलआउट करेगा। इसके बाद बाकी देशों में इस फीचर को पेश किया जा सकता है।

इंस्टाग्राम एडिट ऐप
इंस्टाग्राम की ओर से एक वीडियो एडिटिंग ऐप को पेश किया गया है, जिसे एडिट के नाम से जाना जाएगा। इसमें क्रिएटिव टूल दिये जाएंगे। साथ ही हायर वीडियो क्वॉलिटी का सपोर्ट मिलेगा। इसमें यूजर अपने वीडियो को एडिट करने के साथ ड्रॉफ्ट भी कर पाएंगे। हालांकि यह ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। हालांकि ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर प्री-रजिस्टर्ड किय जा सकेगा। लिस्टिंग के मुताबिक इंस्टाग्राम के नए ऐप को 13 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button