150 मास्टर ट्रेनर्स करेंगी महिलाओं को प्रशिक्षित, कार्यशाला 22 व 23 को

रायपुर

किशोरियों एवं महिलाओं को प्रजनन पथ संक्रमण के खतरों के संबंध में जागरूक करने और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के संबंध में प्रशिक्षित करने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और बाला ट्रिपल ई केयर नई दिल्ली मिलकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रही है। इस कार्यशाला के अंतर्गत आगामी 22 एवं 23 नवंबर को नई दिल्ली से पहुंचे विषय विशेषज्ञों की टीम प्रशिक्षण देगी, साथ ही एनजीओ द्वारा लगभग 61 लाख रुपए की लागत से तैयार कराए गए 91 हजार 800 सेनेटरी नेपकिन पैड भी इस कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं इस कार्यशाला के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर के तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी और ये मास्टर ट्रेनर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 30 हजार किशोरियों एवं महिलाओं को स्वच्छता बरतने जागरूक करेंगी।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के एमडी श्री मयंक चतुवेर्दी के अनुसार शहरी आजीविका मिशन के सिटी मिशन मैनेजर को बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर इस कार्यक्रम का दायित्व सौंपा गया है, जिनके द्वारा चिन्हित स्वयं सहायता समूह की 150 महिलाएं मास्टर ट्रेनर के तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। प्रशिक्षण के दूसरे चरण में हर मास्टर ट्रेनर 200 महिलाओं को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य के प्रति सजग करेंगी। कार्यशाला के विभिन्न चरणों में कुल 30 हजार महिलाओं को प्रशिक्षित किए जाने की योजना तैयार की गई है, साथ ही इन सभी महिलाओं को बाला किट भी प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक किट में तीन पुन: उपयोगी सेनेटरी नेपकिन पैड होंगे। कार्यक्रम के अगले चरण में ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्व-सहायता समूहों को पुन: उपयोगी सेनेटरी नेपकिन पैड बनाने का प्रशिक्षण प्रदान कर आर्थिक स्वावलंबन कार्यक्रम संचालन की योजना भी तैयार की जा रही है। कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत रायपुर के अधीन संचालित कल्पतरू मल्टी यूटिलिटी सेंटर सेरीखेड़ी में सुबह 10 बजे से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button