मैहर रेलवे स्टेशन पर नवरात्र में रुकेंगी 32 जोड़ी ट्रेनें, देखें लिस्‍ट

भोपाल.
नवरात्रि में मैहर के मां शारदा मंदिर में दर्शन करने जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने मां शारदा के भक्तों को बड़ी सौगात देते हुए नवरात्रि के दिनों में मैहर रेलवे स्टेशन पर 15 जोड़ी ट्रेनों का हाल्ट देने का फैसला लिया है। ये 15 जोड़ी ट्रेनें यानी 30 ट्रेनें 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक 5-5 मिनट तक मैहर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी और फिर आगे रवाना होंगी। इससे मैहर आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
 
इन 15 जोड़ी ट्रेनों का दिया गया हाल्ट
1. गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
2. गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
3. गाड़ी संख्या 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
4. गाड़ी संख्या 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
5. गाड़ी संख्या 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस
6. गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
7. गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
8. गाड़ी संख्या 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
9. गाड़ी संख्या 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस
10. गाड़ी संख्या 22103/23104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
11. गाड़ी संख्या 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
12. गाड़ी संख्या 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
13. गाड़ी संख्या 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस
14. गाड़ी संख्या 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
15. गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस
यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से इन सभी रेलगाड़ियों की आगमन/प्रस्थान की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button