कोरोना से निपटने, उज्जैन में भी पंचकर्म वेलनेस सेंटर तैयार,हाईटेक व्यवस्था से हो रहा इलाज

उज्जैन

कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए एलोपैथिक के साथ-साथ आयुर्वेदिक भी तैयार है. आयुर्वेद विभाग द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने और मरीजों को उचित उपचार देने के लिए हाईटेक प्रबंध किए हैं. खास तौर पर इस बात का ध्यान रखा गया है कि मरीजों को अस्पताल में शानदार सुविधा मुहैया कराई जा सके.

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना की लहर से निपटने के लिए आयुर्वेदिक चूर्ण का वितरण कराया था. जिससे काफी हद तक सहायता भी मिली थी. इस बार भी कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए आयुर्वेदिक विभाग ने तैयारी कर ली है. मध्य प्रदेश में भोपाल के बाद अब उज्जैन में भी पंचकर्म वेलनेस सेंटर तैयार हो गया है. इस वेलनेस सेंटर में पांच सितारा होटल की तर्ज पर इंतजाम किए गए हैं.

आयुर्वेदिक महाविद्यालय के अंतर्गत संचालित होने वाले इस अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेपी चौरसिया ने बताया कि अस्पताल में 35 बेड पर ऑक्सीजन के इंतजाम किए है. इसके अलावा वेलनेस सेंटर में भी काफी अत्यधिक आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जा रही है. इसमें स्टीम बाथ, शिरोधारा, पंचकर्म जैसी कई प्राचीन पद्धति के माध्यम से लोगों की इम्यूनिटी की जा सकेगी. इसके अलावा कई और बीमारी से भी निजात दिलाई जा सकेगी.

मुख्यमंत्री के उद्घाटन का इंतजार
वैसे तो वेलनेस सेंटर में जरूरतमंद लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है, लेकिन फिलहाल इस भवन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्घाटन का इंतजार है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ ओपी शर्मा ने बताया कि इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सके. इसके लिए इसका जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. महाकाल लोक में भी सुविधा और जानकारी के बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके. उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल के बाद केवल उज्जैन में ही वैलनेस सेंटर की सुविधा मिली है.

वेलनेस सेंटर में यह आकर्षक सुविधा
वेलनेस सेंटर की सुविधा उठाने वाले मरीजों को यहां पर बड़ी एलईडी के साथ गद्देदार सोफे की सुविधा दी गई है. इसके अतिरिक्त कीमती सामान रखने के लिए अलग से लॉकर भी रहेगा, इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे, स्पीकर, आधुनिक टॉयलेट की सुविधा भी दी गई है. कमरों में एयर कंडीशनर भी लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button