एचपीसीएल द्वारा सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल। भोपाल के एचपी गैस डिस्ट्रीब्यूटर विनायक गैस किंग एवं गांधी पी आर कॉलेज के संयोजन में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की तरफ़ से सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गांधी पी आर कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ साथ कॉलेज के शिक्षकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मोके पर “ सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और सर्वोत्तम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचपीसीएल के वरिष्ठ विजिलेंस मैनेजर रंजन प्रसाद थे एवं एचपीसीएल के भोपाल एरिया सेल्स मैनेजर पुष्पेंद्र सोधा विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के डायरेक्टर डॉ तैयब सैफ़ी ने की। प्रिंसिपल डॉ राकेश साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संपूर्ण संयोजन विनायक गैस किंग भोपाल के संचालक राकेश बामोरिया द्वारा किया गया।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि रंजन प्रसाद ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने आस-पास घटित होने बाली घटनाओं पर अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक एवं सतर्क रहें। सेंट्रल विजिलेंस कमीशन द्वारा प्रदत्त ऑनलाइन पोर्टल PIDPI (पिड़पी) का उपयोग शिकायतों को सरकार तक पहुँचने में करें तथा समाज के बीच इंटीग्रिटी को बढ़ाने का प्रयास करें ताकि देश समृद्ध हो।

विशेष अतिथि एचपीसीएल के एरिया सेल्स मैनेजर पुष्पेंद्र सोधा ने कहा कि ग्राहक गैस सिलिंडर का सुरक्षित उपयोग करें एवं दुर्घटना से बचाव हेतु सिलिंडर को लीकेज एवं वजन  चेक करके लेना सुनिश्चित करें। विनायक गैस किंग के संचालक राकेश बामोरिया ने उपस्थित जन समुदाय का आह्वान किया कि सच्ची लगन की परम्परा से राष्ट्र का सही दिशा की किया गया वास्तविक विकास ही राष्ट्र समृद्धि का मुख्य स्रोत हो सकता है,  उन्होंने कहा आपको पक्ष-विपक्ष दोनों नियम क़ानून की जानकारी पर ध्यान देना होगा इसी से आपकी जागरूकता स्वतः बढ़ जाएगी और आप राष्ट्र समृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान दे पायेंगे।

कॉलेज के डायरेक्टर डॉ तैयब सैफ़ी ने ग्रीन हाउस गैस के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए LPG की उपलब्धता की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि LPG एक क्लीन फ्यूल है जो वातावरण में ग्रीन हाउस गैस की प्रभाव को हावी नहीं देता। उन्होंने सिलिंडर सप्लाई करने बाले डिलीवरी मैन की मेहनत को सराहा और उनके प्रति धन्यवाद प्रकट किया।

प्रिंसिपल डॉ राकेश साहू ने सभी को अधिक से अधिक जागरूक नागरिक के कर्तव्यों के पालन का आह्वान किया। इस विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच एक क्विज का आयोजन किया और 15 क्विज विनर्स को ट्रॉफी पुरस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम का उत्तम संचालन सहायक प्रोफेसर कु ज्योति उपाध्याय द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button