औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में पेट्रोल-डीजल के अवैध कारोबार पर प्रशासन ने की कार्रवाई

  • प्रारंभिक जाँच में करीब 5 करोड़ की सामग्री जप्त

भोपाल

खरगोन जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल का अवैध कारोबार होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने 4 विभाग के अधिकारियों के साथ बालाजी बायो डीजल पम्प के विरूद्ध 3 स्थान पर कार्रवाई की। जिला प्रशासन को पिछले कई दिन से पेट्रोल-डीजल के अवैध संग्रहण और संगठित तरीके से विभिन्न स्थानों पर पेट्रोल-डीजल बेचने की सूचना मिल रही थी। खरगोन-कसरावद एसडीएम और एसडीओपी मण्डलेश्वर द्वारा अधिकारियों के साथ जाँच की गई। प्रारम्भिक जाँच में करीब 3 लाख लीटर डीजल, केरोसिन और बायो डीजल मिला है, जिसकी कीमत 4 से 5 करोड़ रूपये होने का अनुमान है। यह संग्रहण बिना किसी नियम और अनुमति के किया जा रहा था। संग्रहण स्थलों पर यूरिया और सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेंहूँ भी बरामद हुआ है।

पेट्रोल पंप सहित तीन गोडाउन सील

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह ने निमरानी स्थित संग्रहण स्थलों का निरीक्षण कर पेट्रोल पंप सहित 3 गोडाउन को सील करने के निर्देश दिए। इन गोडाउन में डीजल, पेट्रोल, बायो डीजल और कैरोसीन से भरे टेंकर मिले हैं। गोडाउन में यूरिया की बोरियाँ, यूरिया से बना तरल पदार्थ और इसे बनाने का यंत्र, एक मिनी टेंकर और सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेंहूँ पाया गया है। कलेक्टर ने प्रकरण की सघन जाँच करने के निर्देश दिए हैं। छानबीन के लिये जाँच समिति गठित की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button