छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन का पुनर्गठन, दिलीप षड़ंगी होंगे अध्यक्ष, ट्रस्टी बने भारती, अनिकृति और ज्योत्सना

रायपुर

छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के स्पॉट ब्वॉय से लेकर प्रोड्यूसर की परेशानियों को दूर करने छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष होंगे छत्तीसगढ़ी गायक दिलीप षड़ंगी व प्रोड्यूसर, डायरेक्टर भारती वर्मा, अभिनेत्री अनिकृति चौहान और ज्योत्सना ताम्रकार को ट्रस्टी में जगह दिया गया है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिलीप षड़ंगी ने बताया कि एसोसिएशन के जरिए छॉलीवुड में काम करने वाले कलाकारों के हितों की रक्षा करने की कोशिश की जाएगी तथा छत्तीसगढ़ी फिल्मों को बढ़ावा देने, राज्य के कलाकारों को नियमित रोजगार देने, फिल्म निर्माण के लिए सरकार से सब्सिडी मांगने, शूटिंग के लिए सस्ती दरों पर लोकेशन उपलब्ध कराने, फिल्मों को मल्टीप्लेक्स में ज्यादा से ज्यादा शोज और स्क्रीनिंग देने जैसे एजेंडे पर काम किया जाएगा।

एसोसिएशन के जुड़े देशमुख ने कहा कि इन दिनों फिल्म पॉलिसी का फायदा उठाने बॉलीवुड लगातार छत्तीसगढ़ का रुख कर रहा है और बॉलीवुड के लोग यहां आकर फिल्म तो शूट कर देते हैं लेकिन यहां के कलाकारों को वाजिब मेहनताना नहीं देते। हमारे बायलाज में यह प्रावधान है कि मुंबई या छत्तीसगढ़ से बाहर के मेकर्स हमसे एनओसी ले फिर यहां शूटिंग करे। इसके लिए हमने पिछले साल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत को ज्ञापन भी सौंपा था। पत्रकारवार्ता में मनु नायक, डॉ. गौरव शर्मा, गजेन्द्र रथ वर्मा, राजेश कुमार वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button