जीवन के अनुभवों को शब्दों में पिरोने का प्रयास है छोटा ख्याल

भिलाई

इस्पात नगरी भिलाई में मेट्रो सिटी की तर्ज पर पुस्तक वाचन सत्र सेक्टर-10 स्थित न्यू लाइट बुक स्टोर में शुक्रवार 5 मई की शाम आयोजित किया गया। जिसमें लेखिका डॉ.सोनाली चक्रवर्ती ने अपनी किताब छोटा ख्याल के कुछ अंशों का पाठ किया और इस पर प्रबुद्ध जनों ने अपनी राय रखी।

डॉ.सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के रागों में आरोह-अवरोह व पकड़ के बाद बड़ा ख्याल की प्रस्तुति दी जाती है और इसके बाद छोटा ख्याल मध्यलय में शुरू होता है। मेरी किताब का नाम यही छोटा ख्याल है जिसमें अपने जीवन के अनुभवों को शब्दों में पिरोने का प्रयास किया है। न्यू लाइट के संचालक गिरीश गोपालानी ने बताया कि मेट्रो सिटीज में कोई भी नई किताब किसी बुक स्टोर में लॉन्च होती है जिसमें लोग लेखक के साथ बातचीत करके किताब के विषय में अपनी जिज्ञासा शांत करते हैं। इससे पढ़ने की आदत को बढ़ावा मिलता है। जबकि आज समाज में जो विघटन चल रहा है उसमें किताबें ही सच्ची साथी बन सकती है।

इस बुक रीडिंग सेशन में बिपिन गोपालानी, ड़ॉ.रजनी नेल्सन,वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र शर्मा,अपना मोर्चा डॉट कॉम के संचालक राजकुमार सोनी, वोल्गा से शिवनाथ तक किताब के लेखक व पत्रकार मुहम्मद जाकिर हुसैन, थिरकन एकेडमी के संचालक मनोज खन्ना,रंगकर्मी नितेश केडिया, संतोष रावत, प्रसिद्ध चित्रकार हरि सेन,जे.पी.सिंह,संदीप चक्रवर्ती, सोनू मौर्य, रीता तिवारी, दीपा सिंह,बिंदु नायक,राजश्री नायर, शीला प्रकाश, देबजानी मजूमदार,अनिता चक्रवर्ती, रीता वैष्णव,रूखसाना शेख,ईजा पॉल,प्रोमिला खन्ना,डॉ.पूर्णिमा लाल, रूमा कर,बिपाशा हाल्दार,नीरा लखेरा एवं शाश्वत चक्रवर्ती उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परिना जॉर्ज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button