जबरिया शुरू कराई CLC, 450 ने कराए लिए प्रवेश निरस्त

भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी कोर्स में प्रवेश कराने के लिये अंतिम राउंड की CLC का आयोजन किया। ये सीएलसी कालेजों संचालकों की मांग पर शुरू की गई थी, जो कालेजों को ही भारी पढी है। क्योंकि प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में से 70 फीसदी ने प्रवेश निरस्त कराए हैं। वहीं फार्मोसी कालेजों में प्रवेश लेने के लिये च्वााइस फिलिंग का आज अंतिम दिन है।

डीटीई द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेजों की करीब 58 हजार सीटों में से 38 हजार 666 विद्यार्थियों ने प्रवेश करा सका है। अभी भी करीब बीस हजार सीटें रिक्त बनी हुई हैं, जिसमें अब प्रवेश होना मुश्किल है। कालेजों की मांग पर विभाग ने अंतिम चरण की काउंसलिंग जरुर शुरू की थी, जो कालेजों को ही भारी पढ गई है।

क्योंकि इंजीनियरिंग, एमबीए और इंजीनियरिंग डिप्लोमा में जितने विद्यार्थियों ने प्रवेश लिये हैं। उनमें से साठ फीसदी विद्यार्थियों ने प्रवेश निरस्त करा लिए हैं। इसमें इंजीनियरिंग में 700 विद्यार्थियों ने प्रवेश जरुर लिए हैं, लेकिन 450 विद्यार्थियों ने प्रवेश निरस्त भी कराए हैं। इसी तरह एमबीए में 260 विद्यार्थियों ने प्रवेश निरस्त कराए कर शुल्क वापस ले लिया है। जबकि प्रवेश वहीं डिप्लोमा इंजीनियरिंग में करीब 90 विद्यार्थियों ने प्रवेश निरस्त कराए हैं।

आज और होगी फार्मेसी की च्वाइस फिलिंग
फामेर्सी कॉलेजों प्रवेश के लिए 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। विद्यार्थी प्रवेश लेने आज फिलिंग करेंगे। कल उनकी मेरिट सूची जारी की जाएगी। तकनीकी शिक्षा विभाग सात दिसंबर को सीटों का आवंटन जारी करेगा। इसके बाद विद्यार्थी 13 दिसंबर तक फीस जमा कर दाखिला ले सकते हैं। विभाग ने प्रदेश के 132 बी फार्मेसी एवं 46 एमफार्मा कॉलेजों को काउंसलिंग में शामिल किया है। एमफार्मा में प्रवेश लेने के लिये करीब 31 वि

अंतिम सीएलसी इंजीनियरिंग के फैक्ट
सीएलसी में रजिस्ट्रेशन : 516
सीएलसी में निरस्त : 450
कुल एडमिशन : 700
कुल प्रवेश की स्थिति
इंजीनियरिंग 38,666
एमबीए 40,510
एमसीए 3,520
एमटेक 3,600
बीआर्क 131
डिप्लोमा 18,345

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button