दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों का सम्मेलन संपन्न
बिलासपुर
गत वर्ष से प्रारम्भ की गई पहल को जारी रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के समस्त कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों का सम्मेलन मुख्यालय में आयोजित किया गया । सम्मेलन मे प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी (औ.सं.) द्वारा रेल कर्मियों एवं उनके आश्रित परिजनों की समस्याओं के निवारण में कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों की भूमिका एवं उनके कार्यक्षेत्र मे होने वाली परेशानियों एवं समाधान पर विस्तृत मंथन किया गया। प्रमुखत: इस सम्मेलन मे कर्मचारियों / सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के शिकायतों का निराकरण, रोस्टर , अनुकंपा नियुक्ति ,पारिवारिक पेंशन , पेंशन पुन: प्राधिकरण , एवं उमीद कार्ड से संबन्धित विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं नियमों पर विस्तृत चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ के द्वारा जारी रिजल्ट को भी रेलवे के आधिकारिक वेब पोर्टल पर अपलोड करने का भी निर्णय लिया गया, जिससे कि आवेदक अपने परिणाम को वेब पोर्टल पर ही देख सके ।
इस सम्मेलन मे श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल / प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री एस डी पाटीदार / मुख्य कार्मिक अधिकारी (औ.सं.), श्री अशोक कुमार शर्मा / उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मा.सं.वि.) , श्री संजय ओसवाल / उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (निर्माण), श्री प्रदीप मिश्रा / वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी /बिलासपुर, श्री उदय भारती / वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी /रायपुर मंडल, श्री पी टी नाईक / वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी /नागपुर मंडल, श्री स्नेहा शीश घोष / सहायक कार्मिक अधिकारी / बिलासपुर मंडल, श्री आर एस बुंदेला / सहायक कार्मिक अधिकारी /रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, बिलासपुर, श्री भास्कर गुहा / सहायक कारखाना कार्मिक अधिकारी/वैरिशा/रायपुर, श्री अमरेश शुक्ला/ सहायक कारखाना कार्मिक अधिकारी/मोतीबाग/नागपुर एवं समस्त जोन के समस्त कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।