बिलासपुर स्टेशन परिक्षेत्र एवं बुधवारी बाजार क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में किया जा रहा प्रयास

बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा बिलासपुर स्टेशन परिक्षेत्र एवं बुधवारी बाजार क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है।गंदगी ही बीमारी का जड़ है, रेलवे क्षेत्र को स्वच्छ रखकर लोगों को स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करने के प्रति रेलवे प्रतिबद्ध है। इसी संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में पूरे रेलवे परिक्षेत्र में स्वच्छता के साथ ही साथ यातायात व्यवस्था के कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है जिससे स्टेशन या स्टेशन क्षेत्र आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

इसी कड़ी में बुधवारी बाजार क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रोड़ के दोनों तरफ अवैध रूप से ठेला लगाकर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ ठेला हटाकर जुमार्ने की कार्रवाई की गई है। ठेले वालों के सामने के तरफ खड़े हो जाने से सफाई भी प्रभावित हो रही थी, यातायात भी बाधित होता था साथ ही गंदगी भी फैलती थी।ठेला के हटते ही बुधवारी बाजार के नालियों की बेहतर सफाई तथा कचरों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है।

अगली कड़ी में रेलवे परिक्षेत्र में यातायात को सुव्यवस्थित व बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके तहत आज से बुधवारी बाजार की ओर से स्टेशन जाने वाली मार्ग के यातायात को यूनियन आॅफिस रोड, तितली चौक एवं स्टेशन चौक से डायवर्ट किया जा रहा है। साथ ही हेमुनगर छोर से स्टेशन की ओर आने वाली मार्ग के यातायात को भी तितली चौक एवं यूनियन आॅफिस रोड से डायवर्ट किया जा रहा है परंतु विधायक श्री शैलेष पाण्डेय एवं जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर दो पहिया वाहनों के लिए फिलहाल खोल दिया गया है तथा ट्रेफिक सर्वे का कार्य जारी है। साथ ही इस क्षेत्र के पुराने व छोड़ दिये गए मकानों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नशाखोरी का कारोबार करने की शिकायतें रेलवे प्रशासन को मिलती रहती है।इसलिए इन मकानों को ध्वस्त कर इस क्षेत्र को नशामुक्त व स्वच्छ बनाये जाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button