21 व 22 को होगी बिजली नियामक आयोग की आमसभा, टैरिफ शुल्क पर उपभोक्ताओं से पूछा जाएगा कितना रखे

रायपुर

बिजली उपभोक्ताओं को अगले वित्तीय वर्ष अप्रैल 2023 से बिजली दर में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि बिजली नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग के अधिकारियों ने 21 और 22 फरवरी को कार्यालय में आम सभा का आयोजन किया है, इस दौरान अधिकारी नया दर तय करने के लिए उनसे सुझाव लेने के साथ यह पूछेंगे कि टैरिफ शुल्क कितना रखे। इन सुझावों के बाद ही शुल्क तय किया जाएगा।

बिजली कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व के सालों की तरह आयोग के अधिकारियों को दर बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है। दर बढ़ाने के प्रस्ताव पीछे का कारण कंपनी के अधिकारी पुराना नुकसान की भरपाई करना बता रहे हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग को दी गई याचिकाओं में कंपनियों ने नए पूंजी निवेश, व्यय और आय का पूरा लेखा-जोखा दिया है। कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्षो में हुए घाटों का उल्लेख करके दर बढ़ाने की आयोग के अधिकारियों से की है।अधिकारियों के मुताबिक टैरिफ दर तय करने के लिए 21-22 फरवरी को आम सभा रखी गई है। इस आम सभा में पिछले सालों की तरह सभी उपभोक्ता अपना पक्ष रख सकते हैं और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आम सभा होने के बाद कमेटी चर्चा करके अंतिम निर्णय जारी करेगी।

आयोग के अधिकारियों ने बताया कि 21 फरवरी को सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक कृषि और संबद्ध सेवाओं के उपभोक्ताओं की सुनवाई होगी। जबकि ढाई बजे से साढ़े तीन बजे गैर घरेलू उपभोक्ता और साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे तक घरेलू उपभोक्ता अपनी आपत्ति जता सकेंगे। 22 फरवरी को 11 बजे से डेढ़ बजे तक सभी उच्च दाब उपभोक्ता, दोपहर ढ़ाई से साढ़े चार बजे तक निम्न दाब उपभोक्ता और साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक स्थानीय निकाय, नगर निगम और ट्रेड यूनियन जैसे संगठन अपनी बात अधिकारियों के सामने रखने के साथ आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button