कमलनाथ की जनसभा बदनावर में स्थानीय नेता जमीन पर बाहरी नेता मंच पर

धार
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बदनावर कृषि उपज मंडी पहुंचे और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर-100 यूनिट बिजली माफ-200 यूनिट बिजली आफ, पुरानी पेंशन शुरू की जाएगी, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे महिलाओं को हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भूमिपूजन मंत्री बता दिया। उन्होंने मंडलम व सेक्टर के पदाधिकारियों की बैठक लेकर बूथ जितने का मंत्र दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि चुनाव के मात्र कुछ महीने ही बचे हैं। सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा संभाल लें। कांग्रेस के लिए काम करें। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनने जा रही है।

कमलनाथ यहां से  भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं भूमि पूजन मंत्री बन चुके हैं। शिवराज सिंह घोषणा वीर मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं। वह सिर्फ घोषणा करते हैं, उनका काम धरातल पर काम नहीं है। मैं वचन देकर काम करता हूं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को 15 महीने बाद गिराया गया। यह पाप भाजपा ने किया। 2023 के चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता इसका करारा जवाब भाजपा को देगी।

स्थानीय नेताओं को कार्यक्रम में मंच पर जगह नही मिलने पर नाराज होकर जमीन पर बैठे

कमलनाथ के कार्यक्रम में गुटबाजी भी जमकर दिखी। आयोजन को लेकर बीते करीब 10 से 15 दिनों से यहां के स्थानीय नेता गांव गांव जाकर लोगो से मिले और कार्यक्रम में आने के लिए वाहनों की व्यवस्था तक की। पूरे आयोजन में भीड़ एकत्रित की। किन्तु मंच पर बाहरी नेताओ ने कब्जा कर रखा था। सबसे ज्यादा परेशानी स्थानीय नेताओं को जब हुई जब कमलनाथ की कुर्सी के पास बालमुकंद गौतम बैठे थे । मंच पर लगी कुर्सियों पर बाहरी नेताओ के बैठने के कारण स्थानीय नेताओं को मंच पर जगह तक नही मिली। इस कारण सभी स्थानीय नेता कमलसिंह पटेल, डॉ अभिषेकसिंह राठौर टिंकूँ बना, मनीष बोकड़िया, आशीष भाकर, अभिषेक मोदी समेत कई नेता व उनके कार्यकर्ता नाराज होकर मंच के सामने नीचे जमीन पर ही बैठ गए। ऐसे में क्षेत्र के कार्ययकर्ताओ में बाहरी नेताओ के प्रति जमकर आक्रोश देखा गया। स्थानीय नेताओं का मंच के नीचे बैठना ओर बाहरी नेताओ का मंच पर बैठना चर्चा का विषय बना रहा। कमलनाथ के कार्यक्रम में बाहरी व स्थानियवाद का मुद्दा भी जमकर छाया। बाहरी नेताओ ने मंच पर लगी कुर्सियों पर कब्जा कर रखा था। इस कारण स्थानीय नेता नाराज हो गए और उन्हें मजबूरन मंच के नीचे जमीन पर बैठना पड़ा।

स्थानीय नेताओं ने एकजुट होकर टिकिट की मांग रखी

कमलनाथ के कार्यक्रम में यहां के स्थानीय नेताओ को कमलनाथ ने पूरे समय अपने साथ रखा। वही टिकिट के बाहरी दावेदारों को ज्यादा तवज्जो नही दी। कांग्रेस नेता हरिनारायणसिंह पंवार ने खुले मंच से कमलनाथ से कहा कि भाजपा से हम वर्षों से संघर्ष करते आ रहे है और जनता के हितों की लड़ाई स्थानीय नेता ही लड़ रहे है। इसलिए विधानसभा चुनाव में यहां के स्थानीय नेता को ही विधायक का टिकिट दिया जाए। मैं चुनाव जीतने की जवाबदारी लेता हूँ।  कमलनाथ ने कहा कि इंदौर का नेता अगर बदनावर आकर लड़ेगा तो वह स्थानीय नही माना जाएगा। ऐसे में कांग्रेस के नेता शरदसिंह सिसोदिया की दावेदारी पर भी अब संकट के बादल छा गए है । नाथ के इस बयान के बाद सिसोदिया समर्थक मायूस ह्यो गए और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख कर यह बताना चा रहे है की अगर सिसोदिया नही तो कोई और कोई नही ।

इस मौके पर कांग्रेस के नेता डॉ अभिषेक सिंह राठौर, अभिषेक मोदी, मनीष बोकड़िया, कैलाश गुप्ता, अश्विन पाटीदार, अनूप जायसवाल, कमलसिंह सोलंकी आदि ने कमलनाथ का 51 किलो की पुष्पमाला पहनाकर व बजरंग बली की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। इसके पहले युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, पूर्व मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलसिंह पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिनारायणसिंह पवार आदि ने संबोधित कर कांग्रेस को जिताने की अपील की। इस मौके पर देपालपुर विधायक विशाल पटेल, धरमपूरी विधायक पाचीलाल मेडा, पेटलावाद विधायक वाल सिंह मेडा, बडनगर विधायक मुरली मोरवाल, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, कुलदीप सिंह बुंदेला, मुजीब कुरेशी, जिला संगठनमंत्री मधुर हिरोडकर, बालमुकुंदसिंह गौतम, अमित जैन विक्की, मंण्डलम अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, आईटी सेल जिला अध्यक्ष अश्विन पाटीदार, सरदारपुर महिला ब्लॉक अध्यक्ष मैना मारू, दिलीप निनामा, बबलु भाबर, मनोहर मकवाना, अशोक डावर, अनुप जायसवाल, घनश्याम डोडिया, चेतनसिंह राठौर, मनोज गौतम, लियाकत पटेल, राजेश पटेल, राकेश डोड, विजेता त्रिवेदी, सारिका बाफना, महेश पाटीदार, मुकेश होती, सुरेश पाटीदार, साजिद खान, परितोषसिंह राठौर, अतुल बाफना, सुनील सांखला, सरदारपुर से महिला ब्लॉक उपाध्यक्ष राजुडी कलावा, शिवानी मारू, चंदू बा, सीता बाई जिले भर के कांग्रेस नेता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र से आए ग्रामीण जनसभा में मौजूद थे।

कार्यकम के मुख्य बिंदु..

  • कमलनाथ का हेलीपेड से आते समय कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह राठौर ने स्वागत किया
  •  कमलसिंह पटेल, हरिनारायण सिंह पँवार व मनीष बोकड़िया से भी नाथ ने चर्चा की,
  •  जनसभा में कमलनाथ की कुर्सी के पास लगी कुर्सी पर बालमुकुंद सिंह गौतम बैठे थे एवं मंच पर नही मिली जगह तो स्थानीय नेता जमीन पर बैठे ।
  • सरदारपुर विधानसभा से महिला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मैना मारू ने मंच से आमजन सभा को संबोधित किया साथ ही 30 से अधिक महिला कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दर्ज की जो चर्चा का विषय बना रहा
  • बजरंग दल के अर्जुन राठौड़ कांग्रेस में शामिल हुए, अन्य दिव्यांगजन भी कांग्रेस में हुए शामिल होकर सदस्यता ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button