योनेक्स सनराइज सेंट्रल जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में भारतीय महिला रेलवे टीम प्रथम

बिलासपुर

योनेक्स सनराइज सेंट्रल जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में 9 से 11 अगस्त तक किया गया। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। भारतीय रेलवे की विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 2 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया एवम जीतने में अहम भूमिका निभाई।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इन महिला खिलाडियों में दीक्षा चौधरी, कनिष्ठ लिपिक के रूप में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी कार्यालय, रायपुर में कार्यरत हैं। के प्रीति, कनिष्ठ लिपिक के रूप में वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय कार्यालय रायपुर में कार्यरत हैं। भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। इसी का परिणाम है कि इन दोनों महिला खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है।

इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है। भारतीय रेलवे की महिला टीम एवं उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button