इंदौर बनेगा शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुँचाने वाला जिला : प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा

जल-जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली

भोपाल

इंदौर जिले के प्रभारी और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जून माह तक इंदौर शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुँचाने वाला जिला बन जायेगा। मंत्री डॉ. मिश्रा इंदौर में जल-जीवन मिशन की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुउषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, अन्य प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि जल-जीवन मिशन में सभी कार्य गुणवत्ता से समय-सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। ध्यान रहे कि ग्रीष्मकाल में गाँव में पेयजल संबंधी समस्या उत्पन्न न हो। गाँव में जल की आपूति निर्बाध बनी रहे। उन्होंने रेसीडेंसी में समीक्षात्मक बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा भी की। बताया गया कि जल-जीवन मिशन में इंदौर जिला के 569 गाँव में से 416 गाँव में नल से जल-प्रदाय प्रारंभ हो गया है। शेष गाँव में 30 जून तक जल-प्रदाय शुरू हो जायेगा। जिले में जल-प्रदाय योजना की मॉनिटरिंग डे-टू-डे की जा रही है। इसके लिये ऑटोमेशन एक्ट भी बनाया गया है।

संत, संस्कृति एवं धर्म के संवाहक

मंत्री डॉ. मिश्रा कनकेश्वरी धाम में भागवत आचार्य अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की कथा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि संत, संस्कृति एवं धर्म के संवाहक हैं। प्रथम संस्कार हमें माँ से मिलते हैं। माँ, महात्मा और परमात्मा का जीवन में विशेष महत्व है। संत हमेशा सद्मार्ग दिखाते हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने व्यास पीठ का पूजन किया और महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button