ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे लिए भगवान श्रीराम और मैं उनका हनुमान : मंत्री सिसोदिया, गोविंद सिंह ने बताया चापलूस

भोपाल 
अपने बयानों के लिए चर्चाओं में रहने वाले मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है,जिसकी चर्चा अब सुर्खियां बन गई है। दरअसल सिसोदिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे लिए भगवान श्रीराम की तरह है और मैं उनका हनुमान हूं। सेवा का कार्य है कि अपने प्रभु के कार्य को कराना, उनके संकल्प को पूरा करना। शनिवार को मंत्री ने टवीट् के जरिए वीडियो जारी कर इस तरह की प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने एक वक्तव्य में मेरे बारे में कहा कि सिंधिया जी के नौकर हैं, चमचे हैं, और चापलूस हैं।

नगर पालिका चुनाव प्रचार के दौरान सिसोदिया ने रुठियाई में कहा था कि जो भी कांग्रेसी हो वे चुपचाप वहां से खिसक जाओ। 2023 में भी बीजेपी सरकार बन रही है। और मामा शिवराज का बुलडोजर तैयार खड़ा है। मंत्री सिसोदिया किसी धमकी पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने उन्हें सिंधिया का चापलूस कहा था। गोविंद सिंह ने 1 दिन पहले ही यह भी कहा था कि सिसोदिया में हिम्मत है तो जयवर्धन सिंह कांग्रेस के पूर्व मंत्री व दिग्विजय सिंह के पुत्र के सामने चुनाव लड़कर और जीत कर दिखाएं। इस पर सिसोदिया ने कहा कि पहले तो हरेंद्र सिंह (बंटी भाई ) से जयवर्धन निपट ले। फिर मेरा नंबर आएगा। सिसोदिया ने कहा कि इस बार राघोगढ़ नगरपालिका और विधानसभा में चमत्कार होगा जो नई हुआ है, वह होगा।

सिसोदिया अपने आपको बता चुके है चमचा
इससे पहले साल 2020 में कमलनाथ सरकार में मंत्री रहते हुए महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अशोकनगर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि मैं महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा हूं और जीवन पर्यंत रहूंगा इसमें क्या दिक्कत है और मुझे इस बात पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button