राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम डेट बढ़ी, यहां से करें अप्लाई

इंदौर

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस भर्ती प्रारंभिक एग्जाम (MPPSC PCS Prelims Exam 2023) के लिए आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. ऐसे में उम्मीदवार ये सुनहरा अवसर हाथ से न जाने दें और फटाफट इस परीक्षा के लिए आवेदन कर लें. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, PCS एग्जाम के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब 08 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की लास्ट डेट 21 अक्तूबर थी. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा.

227 पदों पर होगी भर्ती

नोटिफिकेशन के मुताबिक, एमपी पीसीएस भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के जरिए से अलग-अलग विभागों में कुल 227 पद भरे जाएंगे. इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष के लिए 27 पद है. पुलिस उपाधीक्षक के लिए 22, सहकारी निरीक्षक के लिए 122, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के 17 पद है. इसके अलावा विकास खंड अधिकारी के लिए 16, नायब तहसीलदार के 3 पद, एक्साइज सब इंस्पेक्टर के लिए 3 पद, डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए 2 और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के लिए 17 पद है.

जानें कब और कहां होगी परीक्षा

बता दें MPPSC Prelims परीक्षा दिसंबर की 17 तारीख को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी एक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक. बात करें एग्जाम सेंटर की तो इंदौर, छिंदवाड़ा, नीमच, मुरैना, सियोपुर, बुरहानपुर, उज्जैन, जबलपुर, पन्ना, रतलाम, सतना, डिंडोरी, उमरिया, झाबुआ, बड़वानी, राजगढ़, सागर, अनूपपुर, कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, रायसेन, सिवनी, अलीराजपुर, खंडवा, दतिया, बैतूल, रीवा, सीधी, सिंगरौली, खरगौन, दमोह, भिंड, विदिशा, सीहोर, आगर मालवा, ग्वालियर, द्वास, भोपाल, सहडोल, हरदा, निवाड़ी, गुना, धार, मंडला, साजापुर, होशंगाबाद, छतरपुर, नरसिंहपुर, मंदसौर , शिवपुरी और अशोक नगर परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button