भोपाल में शुरू हुआ फौजी मेला, सीएम शिवराज बोले- अद्भुत हैं भारतीय सेना

भोपाल

तीनों सेनाओं की कॉन्फ्रेंस के पहले भोपाल में शुरू हुए फौजी मेला का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय सेना अद्भुत है। हमारे वीर जवान हर हाल और हर मौसम में देश की सेवा करते हैं। हमारी सेना पाकिस्तानियों को घुसकर उनके घर में मारा और चीन की भी गर्दन मरोड़ी है। भोपाल में फौजी मेला लगना गौरव की बात है। यहां का शौैर्य स्मारक सेना के शौर्य का प्रतीक है। सीएम चौहान ने इसके बाद सेना की कांफ्रेंस में शामिल होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं के कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। पीएम मोदी स्टेट हैंगर से लाल परेड मैदान और फिर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और बैठक में शामिल होंगे। वे रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। उधर 2 अप्रेल तक चलने वाले मेले में भारतीय सेना की तीनों शाखाएं थल सेना, वायु सेना और नौसेना की उपलब्धियां शामिल हैं। इसमें भारतीय सेना की ताकत को आम लोगों के साथ साझा किया जा रहा है। लोगों को भारतीय सेना, उनके हथियार, प्रशिक्षण कौशल, युद्ध की अति आधुनिक तकनीक, टैंक, भारी बंदूकें आदि के बारे में पता चलेगा। नौसेना इस समारोह में युद्ध पोतों, पनडुब्बियों और अन्य आधुनिक उपकरणों की जानकारी साझा करेगी। भोपाल के एमवीएम कॉलेज मैदान में यह प्रदर्शनी लगाई गई है।

पीएम की सुरक्षा में तीन हजार जवान होंगे तैनात
भोपाल के एक दिन के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तीन हजार जवान तैनात रहेंगे। उनकी सुरक्षा का जिम्मा भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा को सौंपा गया है।  प्रधानमंत्री एक अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। इस दौरान वे स्टेट हैंगर आएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से ही लाल परेड मैदान पर उतरेंगे। यहां से वे सेना के कार्यक्रम में जाएगी। इसके बाद वे रानीकमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे। जहां वंदे भारत टेÑन को हरीझंडी दिखाएंगे।

कल से कमांडर कॉन्फ्रेंस एक अप्रैल को आएंगे पीएम मोदी
भोपाल में कल से कमांडर कॉन्फ्रेंस शुरू हो रही है। एक अप्रैल को प्रधानमंत्री इसमें शामिल होंगे। पहली बार कमांडर कॉन्फ्रेंस दिल्ली से बाहर हो रही है। इसके लिए तीनों सेनाओं के प्रमुख यहां आज पहुंच जाएंगे। कल तीनों सेनाओं के प्रमुख सहित सैन्य कमांडरों को चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान संबोधित करेंगे। इसके बाद 31 मार्च को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस व तीनों सेनाओं के प्रमुख सहित सैन्य कमांडरों को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button