नगर में बड़े ही धूमधाम से निकली परशुराम जयंती, धर्म ध्वजा विभिन्न झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

अक्षय तृतीया पर अकती मड़िया पर कन्या पूजन व गायत्री हवनों का आयोजन हुआ

टीकमगढ़
ज़िले के वरिष्ठ अधिकारियों  के आदेशों अनुसार एसडीएम अभिजित सिंह एंव  एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिमांशु भिड़िया व पुलिस वल  अपनी अहिमभूमिका निभाते नजर आए। नगर के विभिन्न चौराहों पर चप्पे चप्पे पर जतारा पुलिस रही तैनात।  टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा में अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य पर   परशुराम जयंती एवं अकती मड़िया परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । शनिवार को नगर में अक्षय तृतीया एंव परशुराम जयंती  पर  नगर में शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली गई ।

वहीं परशुराम जयंती की  शोभायात्रा छोटी देवी मन्दिर आरंभ हुई जो मैनमाकैट , स्टैंट बैंक होते हुए गंज मोहल्ले से गुजर कर यथास्थान देवी माता मन्दिर पहुंची जहां शोभायात्रा में डीजे टोल नगड़ो व श्री राम की धून पर हाथों में धर्म ध्वज लहराते हुए परशुराम भगवान के जयकारे लगाते नजर आए वहीं शोभायात्रा का जगह जगह जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही वहीं परिसर में सरस्वती मंडल के गायक शारदा प्रसाद दुबे एंव सहयोगी में ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकत्रित होकर पाठ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व पाठ का  गायन   किया ।  

इस प्रकार बुंदेलखंड की ऐतिहासिक अकती मड़िया परिसर में नगर सहित आसपास के क्षेत्रीय से आई छोटी छोटी बच्चियों ने गुड्डा गुड़ियों का खेल रचा वहीं परशुराम जयंती पर आयोजित परिसर में भव्य भंडारा तो वहीं अकती मड़िया परिसर में प्रसाद वितरण व्यवस्थापक वीरेंद्र सेन द्वारा वितरित कराया गया इस प्रकार नगर आज हुए विभिन्न कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए वहीं जिला जिला कलेक्टर  एसपी के आदेशों एसडीएम अभिजित सिंह एसडीओपी अभिषेक गौतम थाना प्रभारी हिमांशु भिड़िया द्वारा बा खूब पालन करते हुए उक्त कार्यक्रमों को शांति पूर्ण तरीके से अपनी अहिम भूमिका निभाई इस उपंरात नगर के सभी  कार्यक्रमों भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । वहीं जतारा विधानसभा के सत्ताधारी  जनप्रतिनिधियो की  काम मात्रा में परछाई नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button