खुद को लेडी डॉन बताने वाली युवती को पुलिस ने चाकू के साथ किया गिरफ्तार

उज्जैन
उज्जैन में सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर खुद को लेडी डॉन बताने वाली युवती को पंवासा थाना पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, युवती सोशल मीडिया पर धमकाने वाले पोस्ट शेयर किया करती थी, जिसमें वह हाथों मे कट्टे और पिस्टल लिए हुए थी। पुलिस की टीम ने युवती को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पंवासा थाने के टीआई गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पंवासा मल्टी के समीप एक युवती चाकू लहराकर लोगों को धमका रही है। इस पर एएसआई सावित्री कटारा व आरक्षक दीपशिखा मौके पर पहुंची और सोनिया उर्फ नेपू उम्र 19 वर्ष निवासी आनंद नगर नानाखेड़ा हालमुकाम पंवासा मल्टी को तड़तड़ी वाले चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। सोनिया ने इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर धमकाने वाले वीडियो पोस्ट कर रखे हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपिता अपराधिक तत्वों के साथ घूमती है।

मां के साथ रहती हैं कुख्यात सोनिया 

पवासा थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया के मुताबिक पुलिस (Police) को सूचना मिली थी कि पवासा मल्टी के पास रास्ते में एक युवती चाकू लहराते हुए आते जाते लोगों को धमका रही है। इसके चलते कई लोग दहशत में थे। इस पर पुलिस वहां पहुंची घेराबंदी करके युवती को गिरफ्तार कर लिया। हममे उसके पास से चाकू जब्त किए हैं। पूछताछ में युवती ने अपना नाम सोनिया उर्फ नेपू थापा (Sonia aka Nepu Thapa) बताया है और वह नानाखेड़ा क्षेत्र के आनंद नगर में रहती है। जब वह छोटे थी, तभी पिता का निधन हो गया, यहां वह मां के साथ रहती है, सोनिया (Sonia aka Nepu Thapa) सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button