प्रगति कॉलेज पुरूष में और सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज महिला वर्ग में विजेता
रायपुर
उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शासकीय दू.ब.गर्ल्स महाविद्यालय द्वारा आयोजित अंर्तमहाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रगति कॉलेज पुरूष वर्ग में और सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज महिला वर्ग में विजेता रहे।
पुरूष वर्ग का पहला मैच छत्तीसगढ़ कॉलेज और सेठ फूलचंद कॉलेज नया पारा राजिम के बीच खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ कॉलेज ने सेठ फूलचंद कॉलेज को 3-0 से हाराया। दूसरा मैच सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें शासकीय विज्ञान महाविद्यालय विजय रही। पुरूष वर्ग के अन्य मैच में यूटीडी और नेताजी सुभाष कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें यूटीडी विजय रही। पुरूष वर्ग का प्रथम सेमीफाइनल मैच प्रगति कॉलेज और यूटीडी के मध्य खेला गया जिसमें प्रगति कॉलेज 3-0 से विजय रही। और दूसरा सेमीफाइनल मैच छत्तीसगढ कॉलेज और शासकीय विज्ञान महावद्यिालय के मध्य खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ कॉलेज 3-1 से विजय रही। पुरूष वर्ग का फाइनल मैच प्रगति कॉलेज और छत्तीसगढ कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें प्रगति कॉलेज 3-0 से विजय रही। और इस प्रकार पुरूष वर्ग में प्रगति कॉलेज विजेता बनी।
इसी प्रकार महिला वर्ग में सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज विजेता और शासकीय दू.ब.गर्ल्स महाविद्यालय उप विजेता रही। इसके पश्चात् रायपुर सेक्टर टेबल टेनिस महिला और पुरूष टीम का गठन किया गया जो आगामी 02 नंवम्बर से शारीरिक शिक्षा अध्ययन शाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।