नवंबर में खुदरा महंगाई बढ़ी, 5.5 प्रतिशत रहा इंफ्लेशन रेट

नई दिल्ली
नवंबर महीने में खुदरा महंगाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.5 प्रतिशत रही। अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई की दर 4.7 फीसदी थी।

जुलाई के बाद फिर बढ़ी महंगाई
जुलाई महीने में टमाटर, दूसरी सब्जियों और खाद्य पदार्थों की कीमत में उछाल आने से महंगाई दर 7.4 प्रतिशत पर थी। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली थी। अगस्त और सितंबर में महंगाई दर क्रमश: 6.8 और 5.02 थी। अब नवंबर में महंगाई दर एक बार फिर बढ़ती दिख रही है।

खाने-पीने के सामान के बढ़े दाम
खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों से पता चलता है कि खाने-पीने के सामान की कीमतें बढ़ गई हैं। सबसे ज्यादा कीमतें दालों की बढ़ी हैं। दालों की महंगाई दर जो अक्टूबर में 18.79 प्रतिशत थी वह नवंबर में 20.23 फीसदी पर पहुंच गई हैं। वहीं दूसरी ओर फलों की महंगाई दर 10.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो अक्टूबर में 9.34 प्रतिशत थी। इसके साथ ही सब्जियों की महंगाई दर अक्टूबर में 2.70 प्रतिशत थी, जो अब 17.7 पर पहुंच गई है। वहीं मसालों की महंगाई दर में कमी देखने को मिली है। अक्टूबर में यह 23.06 फीसदी थी, जो नवंबर में 21.55 पर आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button