बुलावे पर दिल्ली के लिये कूच किया साव ने
रायपुर/दिल्ली
चुनाव जीतने के बाद छत्तीसगढ में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई और मुख्यमंत्री को लेकर भी अटकलों का दौर चल रहा है और छत्तीसगढ के सिंहासन पर में किसकी ताजपोशी होगी इस पर फिलहाल कुहासा है। लेकिन इसी बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बुलावे पर दिल्ली रवाना हो गये जहां पार्टी की हो रही अहम बैठक में शामिल होंगे।
पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ये बैठक बुलाई है। वहीं, छत्तीसगढ़ विधायकों से मुलाकात कर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मानसुख मांडविया और सह प्रभारी नितिन नबीन दिल्ली लौटे चुके हैं। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी दिल्ली रवाना हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है, कि वे इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।