नेचुरल विजन इम्प्रूवमेंट तकनीक पर सेमिनार
रायपुर
अग्रवाल युवा मंडल द्वारा आँखों से सम्बंधित समस्याएं एवं उसके नेचुरल तरीके से समाधान पर अग्रसेन भवन जवाहर नगर में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कोलकाता से आए डॉक्टर सोमनाथ पल एवं नेत्र योग रायपुर की कोआर्डिनेटर मीरा खंडेलवाल द्वारा आँखों से सम्बंधित विभिन बीमारिया, उनके समाधान एवं आँखों से सम्बंधित मिथको के बारें में बताया गया।
सेमिनार में बताया गया कि कैसे दिन कुछ मिनट आप अपनी आँखों को दे कर, कैसे अपनी आँखों को विभिन बीमारियों से, चश्मों से, लेजर ऑपरेशन आदि चीजों से बचा सकते है। यह सेमिनार 3 चरणों में किया गया। पहले में आँखों के बारे में और उससे जुडी समस्यया, दूसरे चरण में वहां आए लोगों को आँखों में होने वाली कुछ समस्याओं के बारे में बताया गया एवं उन तरीकों को भी बताया गया जिससे वह अपनी आँखों को स्वस्थ रख सकते है। तीसरे चरण में लोगो के विभिन प्रश्नो के उत्तर दिए गए एवं आँखों से जुडी भ्रांतिया दूर की गई। यह जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक के रूप में युवा मंडल महामंत्री सी एस सौरभ अग्रवाल ने संभाली।
प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका, अमर अग्रवाल, विकास सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल समाज के कई लोगों ने इस सेमिनार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतपाल जैन, वरिष्ठ सलाहकार हनुमन प्रसाद अग्रवाल, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, महिला मंडल महामंत्री श्रीमती ममता अग्रवाल, प्रचार प्रचार प्रमुख ज्योति अग्रवाल एवं उनकी टीम, युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल, महामंत्री सी एस सौरभ अग्रवाल एवं उनकी टीम उपस्थित थे। विजय अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल सभा और उनकी इकाईया आगे भी ऐसे ही स्वस्थ संबंधी कार्यक्रम करते रहेंगे जिससे समाज के लोगो को लाभ मिलता रहे।