शिवराज-वीडी-सिंधिया करेंगे विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष के नाम पर चर्चा

भोपाल

प्रदेश में विकास प्राधिकरणों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद पर नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच रविवार को चर्चा होगी। ये सभी नेता श्योपुर से साथ में भोपाल आएंगे और आपसी सहमति वाले नाम तय करेंगे। इसके बाद सिंधिया दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

ग्वालियर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के साथ ही प्रदेश में रिक्त बचे विकास प्राधिकरणों में इन्हीं पदों पर नियुक्ति की जाना है। इसके लिए रंगपंचमी तक आदेश जारी किए जाने की तैयारी थी लेकिन सिंधिया के साथ बैठक नहीं हो पाने के चलते आदेश जारी नहीं हो सके हैं। ऐसे में अब रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के श्योपुर में मेडिकल कालेज भूमिपूजन करके लौटने के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी भोपाल आएंगे। प्लेन में इन नेताओं के बीच इस मसले पर चर्चा के साथ ही भोपाल में भी एक घंटे की बैठक होगी। इसके बाद सिंधिया शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे। माना जा रहा है कि सिंधिया से चर्चा के बाद आज शाम या आगामी एक दो दिनों में विकास प्राधिकरणों में नियुक्तियां कर दी जाएंगी।

इन प्राधिकरणों में होना है नियुक्ति
जिन विकास प्राधिकरणों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर पॉलिटिकल नियुक्तियां होना हैं, उसमें विन्ध्य विकास प्राधिकरण, बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण, रतलाम विकास प्राधिकरण, सिंगरौली विकास प्राधिकरण, महाकौशल विकास प्राधिकरण, देवास विकास प्राधिकरण, खजुराहो विकास प्राधिकरण, कटनी विकास प्राधिकरण, उज्जैन विकास प्राधिकरण, ओरछा विकास प्राधिकरण, ग्वालियर विकास प्राधिकरण, साडा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण शामिल हैं। कटनी, बुंदेलखंड, ओरछा में प्रदेश अध्यक्ष की सहमति और ग्वालियर व साडा क्षेत्र प्राधिकरण में सिंधिया के करीबियों को मौका मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button