25 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
जगदलपुर
जिले के थाना नगरनार अंर्तगत धनपुंजी नाका से एक गांजा तस्कर लक्ष्मीनारायण पुनिया निवासी जयपुर राजस्थान को 25 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। गांजा तस्कर लक्ष्मीनारायण पुनिया के विरूद्ध थाना नगरनार में 20 (बी) एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से 25 किलोग्राम गांजा, 1 नग मोबाईल जप्त किया गया है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य 1 लाख 25 हजार रुपए आंकी गई है।