लाड़ली बहना योजना को लेकर हर गांव-हर घर में है खुशी का माहौल-केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल

बड़वानी
प्रदेश की महिलाओं की जिंदगी को बदलने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने दिल से निकली लाड़ली बहना योजना को लेकर जिले के हर गांव-हर घर में खुशी का माहौल है। क्योकि अब महिला आर्थिक रूप से सशक्त होगी। उसे मायके जाना होगा या अपने लिए कोई सामान लाना होगा या भतीजे-भतीजी के लिए या अपने बच्चों के लिए कोई सामान खरीदना होगा तो वह पति की ओर नही देखेगी बल्कि लाड़ली बहना योजना के पैसे से स्वयं की एवं बच्चों की जरूरतों को पूरा करेगी।

प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त बाते नगर पालिका परिसर बड़वानी में शनिवार की देर शाम को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होने कहा कि बहनों के भाई तो सिर्फ तीज-त्यौहार पर ही उन्हे तोहफा या राशि देते है परन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री जी तो हर माह बहनों को राशि देंगे एक बार नही साल में 12 बार महिलाओं के खातों में राशि जायेगी।

कार्यक्रम में प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान, भाजपा जिला महामंत्री श्री विक्रम चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आरएस गुण्डिया, सहायक संचालक श्री अजय कुमार गुप्ता, नगर पालिका बड़वानी सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, नगर पालिका के पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहना उपस्थित थी।

मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को देखा एवं सुना गया
नगर पालिका परिसर बड़वानी सहित शहर के मुख्य चोराहो पर तथा जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया। मुख्यमंत्री जी ने जैसे ही सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया तब सभी बहनों सहित उपस्थित अतिथियों ने भी खड़े होकर मुख्यमंत्री जी का अभिवादन किया। इस ऐतिहासिक पल के अवसर पर नगर पालिका परिसर बड़वानी में शानदार आतिशबाजी भी की गई।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को वितरित किये गये प्रमाण पत्र
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत नगर पालिका बड़वानी में आयोजित चेयर रेस, नींबू रेस, रंगोली प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

दीप प्रज्वलन कर जश्न मनाया गया
कार्यक्रम के पश्चात् उपस्थित अतिथियों ने बहनों के साथ नगर पालिका परिसर बड़वानी में दीप प्रज्वलन कर लाड़ली बहना योजना की राशि का जश्न मनाया।

संगीतमय हुआ कार्यक्रम का आयोजन
नगर पालिका परिसर बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बालिका कुमारी हिमानी यादव ने बहनो के लिए ‘‘फूलो का तारों का सबका कहना है‘‘ गीत की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान श्रीमती सुनिता मोरे, श्रीमती सुनिता शुक्ला, श्री मनीष वासुरे, श्री अविनाश दुबे ने भी अपने गीतों की प्रस्तुति दी। इनके गीतों को संगीतमय श्री अमजद खांन एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा किया गया।

जिले की 2 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में हुआ राशि का अंतरण
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले की 229638 महिलाओं के खातों में 1-1 हजार रुपये के मान से 21 करोड़ 95 लाख 91 हजार 229 रुपये की राशि का अंतरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button